ख़ान यूनिस के एक यूरोपीय अस्पताल पर इसराइली हवाई हमले में 28 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं.
यह जानकारी हमास की ओर से संचालित नागरिक सुरक्षा एजेंसी के एक प्रवक्ता ने दी है.
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक़, ग़ज़ा के इस अस्पताल पर इसराइली लड़ाकू विमानों ने एक साथ 6 बम गिराए, जो इस अस्पताल के आंगन और आसपास के इलाक़ों पर गिरे.
इसराइली सेना ने कहा कि उसने “कमांड और कंट्रोल सेंटर में हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला” किया है. इसराइल ने दावा किया कि ये सेंटर अस्पताल के नीचे था.
ग़ज़ा में बीबीसी के लिए काम कर रहे एक फ़्रीलांस पत्रकार भी इस हवाई हमले में घायल हुए हैं. हालांकि इलाज के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
इसराइल और हमास के बीच 7 अक्तूबर 2023 से शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक ग़ज़ा में 50 हज़ार से भी ज़्यादा लोग मारे गए हैं.