• Mon. Jul 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा में इसराइल के इस आदेश से मची दहशत, बंधकों के परिवार वाले भी डरे

Byadmin

Jul 21, 2025


इसराइल-हमास

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेस (आईडीएफ़) इस क्षेत्र में हवाई हमले कर चुका है, लेकिन ज़मीनी सैनिकों की तैनाती नहीं की गई है

इसराइली सेना ने ग़ज़ा के उस भीड़भाड़ वाले केंद्रीय इलाके से लोगों को हटने को कहा है, जहां 21 महीने की जंग के दौरान अब तक उसने ज़मीनी हमला नहीं किया था.

रविवार को इसराइल डिफ़ेंस फोर्स (आईडीएफ़) ने कहा है कि देर अल-बलाह में मौजूद स्थानीय निवासी और विस्थापित फ़लस्तीनी तुरंत वहां से निकलें और अल-मवासी की ओर जाएं, जो मेडिटेरेनियन तट पर स्थित है.

यह आदेश किसी संभावित हमले का संकेत माना जा रहा है और इससे हज़ारों फ़लस्तीनी नागरिकों के बीच अफ़रा-तफ़री मच गई है.

साथ ही, उन इसराइली बंधकों के परिजन भी परेशान हैं, जिन्हें आशंका है कि उनके रिश्तेदार इसी शहर में हो सकते हैं.

By admin