चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी बार हुई ऐसी घटना
क्रिकेट के मैदान पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई जूनुनी फैन सुरक्षा को ताक पर रख कर खिलाड़ी से मिलने पिच तक आया हो। अफगानिस्तान-इंग्लैंड के बीच मैच में जो हुआ वह भी प्रशंसक का एक प्यार ही है, लेकिन दिक्कत ये है कि जब पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी है, इसके बावजूद अगर इस तरह की घटना होती है तो यह चिंता का विषय है। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, दुनिया के किसी भी मैदान पर अगर कोई फैन इस तरह की हरकत करता है तो वह गलत है।
चैंपियंस ट्रॉफी में ही ग्रुप ए के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच इस तरह की घटना हुई थी। जब एक फैन रचिन रविंद्र के पास पाकिस्तान के एक कट्टरपंथी नेता की तस्वीर लेकर आ गया था। ऐसे में अब इस दूसरी घटना ने चिंता को और बढ़ा दी है।
8 रन से अफगानिस्तान को मिली रोमांचक जीत
वहीं मैच की बात करें तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी रेस भी बाहर कर दिया। अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट में यह एक बड़ी जीत है। इस तरह अफगानिस्तान के लिए ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी भी बरकरार है। आईसीसी इवेंट में यह दूसरी बार जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया है।