• Wed. Nov 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘जितना भी तैरता, लगता जैसे एक ही जगह पर अटका हूँ’: समुद्र में 26 घंटे तैरकर ऐसे बची शिवमुरुगन की जान

Byadmin

Nov 12, 2025


पानी में बाहर निकलता हुआ एक इंसानी हाथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शिवमुरुगन 26 घंटे तक समुद्र में अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करते रहे (सांकेतिक तस्वीर)

“मेरी आंखों के सामने…मील भर दूर, कुछ नावें मुझे तलाश रही थीं. मेरा गला समुद्र के पानी से सूज गया था, मैं मदद के लिए चीख भी नहीं सकता था. अमावस्या की रात थी, और वे मुझे समुद्र में नहीं देख पा रहे थे. कुछ ही घंटों में, वे नावें किनारे पर लौट गईं. मैं वहीं तैरता-डूबता रहा.”

यह बयान है कन्याकुमारी से करीब 15 नॉटिकल मील दूर भारी लहरों के बीच समुद्र में डूबते-उतराते हुए 26 घंटे बिताने वाले शिवमुरुगन का.

एक समय यह मान लिया गया था कि शायद वह बच नहीं पाए.

लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और आख़िरकार किस्मत ने भी उनका साथ दिया. वह घर लौट आए.

By admin