इमेज स्रोत, Getty Images
“मेरी आंखों के सामने…मील भर दूर, कुछ नावें मुझे तलाश रही थीं. मेरा गला समुद्र के पानी से सूज गया था, मैं मदद के लिए चीख भी नहीं सकता था. अमावस्या की रात थी, और वे मुझे समुद्र में नहीं देख पा रहे थे. कुछ ही घंटों में, वे नावें किनारे पर लौट गईं. मैं वहीं तैरता-डूबता रहा.”
यह बयान है कन्याकुमारी से करीब 15 नॉटिकल मील दूर भारी लहरों के बीच समुद्र में डूबते-उतराते हुए 26 घंटे बिताने वाले शिवमुरुगन का.
एक समय यह मान लिया गया था कि शायद वह बच नहीं पाए.
लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और आख़िरकार किस्मत ने भी उनका साथ दिया. वह घर लौट आए.
35 साल के शिवमुरुगन तिरुनेलवेली ज़िले के कुडनकुलम के पास तटीय गांव चेट्टीकुलम के रहने वाले हैं.
वह अपने दोस्तों और भाई के साथ मछली पकड़ते समय नाव से समुद्र में गिर गए थे.
शिवमुरुगन ने बीबीसी को बताया कि कन्याकुमारी के मछली पकड़ने वाले बंदरगाह चिन्नमुत्तम से 20 सितंबर को वह अपने भाइयों और अन्य मछुआरों के साथ मोटरबोट में मछली पकड़ने गए थे.
लेकिन फ़िसलकर समुद्र में गिर गए. उन्हें 26 घंटे बाद बचाया जा सका.
बचाने की कई कोशिशें नाकाम रहीं
कन्याकुमारी में रहने वाले एक लेखक पॉलीन ने कहा, “शिवमुरुगन के लापता होने की ख़बर तट तक पहुंच गई थी. उन्हें बचाने के सभी प्रयास विफल रहे, इसलिए हमने सोचा कि उनके बचने की कोई संभावना नहीं है. क्योंकि अगर वह तमिलनाडु के दक्षिण में समुद्र में खो गए, तो उनके ज़िंदा वापस लौटने की उम्मीद बहुत कम थी.”
कुलाचल मरीन पुलिस के अधिकारियों ने बताया, “जैसे ही शिवमुरुगन के लापता होने की सूचना मिली, पुलिस ने उन्हें बचाने के प्रयास शुरू कर दिए. हालांकि, उनका कोई पता नहीं चला. कूटनकुली गांव के कुछ मछुआरे जब मछली पकड़ने समुद्र में गए, तो उन्होंने शिवमुरुगन को देखा. उन्होंने 22 सितंबर की तड़के उन्हें बचाया और किनारे पर ले आए. बाद में, शिवमुरुगन का इलाज किया गया.”
मैं चिल्लाता रहा… वह लौट गए
इमेज स्रोत, Getty Images
शिवमुरुगन ने इस घटना से दो सप्ताह पहले ही समुद्र में मछली पकड़ना शुरू किया था.
उन्होंने कहा, “हम आमतौर पर चेट्टीकुलम से रात 2 बजे निकलते हैं. चिन्नमुत्तम पहुंचने के बाद, हम सुबह 4.30 बजे मछली पकड़ने के लिए नाव से वहां से निकल पड़ते हैं. शनिवार (20 सितंबर) को हम गए, जाल बिछाए और मछलियां पकड़ीं. हम शाम 6 बजे किनारे पर लौटने लगे.”
उन्होंने कहा, “रात 8 बजे मैं पेशाब करने के लिए नाव के एक तरफ गया. तब हम कन्याकुमारी तट से 15 समुद्री मील दूर थे. अचानक, एक बड़ी लहर नाव से टकराई. नाव हिली और मैं फिसलकर समुद्र में गिर गया. फिर मैं तैरकर नाव के पास गया और चिल्लाया. लेकिन नाव के इंजन के शोर के कारण वे मेरी आवाज़ नहीं सुन सके.”
शिवमुरुगन ने कहा, “जब मैं 10-15 मिनट तक वापस नहीं लौटा, तो मेरा भाई बाहर आया और मुझे ढूंढ़ने लगा. जब उसे एहसास हुआ कि क्या हुआ है, तो उसने चिल्लाकर सबको बुलाया. जीपीएस डिवाइस की मदद से वे नाव वापस लाए और मुझे ढूंढ़ा. लेकिन लहरें मुझे बहुत दूर तक खींच ले गई थीं.”
उन्होंने कहा, “वे मुझे विशाल समुद्र और रात के कारण नहीं देख पा रहे थे. मैं हाथ उठाकर चिल्लाता रहा. डीज़ल की समस्या के कारण वे वापस लौट गए. वे कुछ और नावों के साथ मुझे ढूंढ़ते हुए वापस आए. मैंने नावों की लाइटों को देखा, चिल्लाया, हाथ हिलाए. मैं कुछ घंटों तक ऐसा करता रहा, जब तक कि वे वापस नहीं चले गए.”
सारी रात तैरता रहा
इमेज स्रोत, Getty Images
शिवमुरुगन ने बताया कि लहरों के लगातार उनके चेहरे से टकराने के कारण उनकी त्वचा छिल गई, समुद्र का खारा पानी उनकी आंखों और मुंह में चला गया. इससे उनके गले में घाव हो गए.
वह याद करते हैं, “चारों ओर अंधेरा था, मैं समुद्र के बीचों-बीच तैर रहा था. मेरे दिमाग में बस एक ही ख्याल था-किसी तरह किनारे तक पहुंचना है. मुझे चिंता थी कि अगर मेरी जान चली गई तो मेरे परिवार का क्या होगा. मैंने अपना वज़न कम करने के लिए अपनी टी-शर्ट उतार दी ताकि मैं पानी में आसानी से तैर सकूं. तभी, मेरे पूरे शरीर पर किसी चीज़ ने काटना शुरू कर दिया.”
शिवमुरुगन बताते हैं, “वे जेलीफ़िश जैसे थे. मुझे याद आया कि गांव के कुछ लोगों ने क्या कहा था कि अगर वे कुछ देर तक वहां रहें तो शरीर से चिपक जाते हैं और त्वचा में छेद कर देते हैं. मैंने उन्हें एक-एक करके हटाया. मैं तैरता रहा, हाथ-पैर हिलाता रहा. मेरा शरीर थकने लगा था. कभी-कभी, अगर मैं डूब भी जाता, तो मैं तैरकर पानी की सतह पर आ जाता. अगली सुबह (21 सितंबर) जब मैंने सूरज देखा, तो मुझे उम्मीद जगी कि मैं किसी तरह किनारे तक तैरकर पहुंच जाऊंगा.”
जब शिवमुरुगन किनारे की ओर तैरने लगे, तो लहरें उन्हें परेशान करने लगीं. वे जिस भी दिशा में तैरते, लहरें और हवा उन्हें दूसरी दिशा में धकेल देतीं. पकड़ने के लिए एक भी लकड़ी नहीं थी, और वे लहरों के प्रभाव से दूर बहते जा रहे थे. इस पर शिवमुरुगन ने आगे बढ़ने की कोशिश करना छोड़ दिया.
शिवमुरुगन कहते हैं, “मैं चाहे जितना भी तैरता, मुझे ऐसा लगता जैसे मैं एक ही जगह पर अटका हुआ हूँ. ठंड से मेरे पैर सुन्न हो गए थे. जैसे-जैसे सूरज डूबता गया और अंधेरा छाने लगा, मेरे शरीर की सारी ताकत और हिम्मत ख़त्म हो गई. आखिरकार मुझे समझ आया कि ऐसा क्यों कहा जाता है कि दक्षिणी समुद्र में खो जाने वाला कोई भी ज़िंदा नहीं बचता. दर्द बर्दाश्त न कर पाने के कारण, मैं आत्महत्या करना चाहता था. उस समय तक, गांव वालों को भी लग गया था कि मैं मर चुका हूँ.”
वह बताते हैं, “जब मैं डूब रहा था तो मैं साँस नहीं ले पा रहा था. लेकिन मैं ऊपर आता रहा. मैंने ढेर सारा समुद्री पानी पी लिया. इस बार, जब मुझे लगा कि मैं ज़रूर डूब जाऊंगा, तो मैंने दूर से एक रोशनी देखी.”
जेलीफ़िश और जुगनू
इमेज स्रोत, Getty Images
पॉलीन ने कहा कि शिवमुरुगन का बचना एक चमत्कार था. उनका मानना है कि दक्षिणी सागर अन्य समुद्रों से ज़्यादा ख़तरनाक है.
तमिलनाडु का यह दक्षिणी समुद्र रामनाथपुरम में चेथुकराई और कीजाकराई से लेकर कुमारिकराय तक फैला हुआ है.
शिवमुरुगन ने जो प्रकाश देखा, उसे ‘नाव की हेडलाइट’ बताया.
वह कहते हैं, “मैंने अपनी ताकत जुटाई और हाथ हिलाए. उन्होंने मुझे देखा और नाव मेरी ओर मोड़ दी. मैं भी नाव की ओर तैर गया. लगभग 30 मिनट तक, मैं समझ नहीं पाया कि मुझे समुद्र से किसने बचाया था या वे क्या कह रहे थे. मैं चाय और बिस्कुट खाने के बाद ही अपनी आंखें खोल पाया. यह कूटनकुजी गांव के अरुलप्पन की नाव थी. “
तट पर पहुंचने के बाद शिवमुरुगन को मेडिकल सहायता दी गई. शिवमुरुगन विवाहित हैं और उनका एक पांच साल का बेटा है.
शिवमुरुगन ने कहा, “पिछले क़रीब एक महीने से मैंने समुद्र में कदम नहीं रखा है. मेरे बेटे और परिवार ने मुझे अब समुद्र में न जाने की सलाह दी है. मैं अभी भी चैन से सो नहीं पाता. मेरे साथ ऐसा होने के बाद, मेरा भाई काम के सिलसिले में विदेश चला गया.”
शिवमुरुगन ने कहा, “मैं कभी-कभी किनारे पर खड़ा होकर समुद्र को देखता हूँ. मुझे आज भी वह समुद्र याद है जो मैंने उस रात देखा था. मेरे शरीर पर जेलीफ़िश, मेरे सिर के चारों ओर जुगनू मंडरा रहे थे. मैं तब तक अपने पैर समुद्र के पानी में नहीं डाल सकता जब तक कि मैं उस दृश्य को भूल न जाऊँ.”
अगर आप समुद्र में गिर जाएं…
इमेज स्रोत, Getty Images
समुद्र में इस तरह पर फंसने के बाद क्या करना चाहिए?
इस बारे में ब्रिटेन के रॉयल नेशनल लाइफ़बोट इंस्टीट्यूशन की सलाह है.
इस सलाह के मुताबिक पानी में तैरते रहें, धीरे-धीरे सांस लेने की कोशिश करें. स्थिरता बढ़ाने के लिए अपनी बाहों और पैरों को फैलाएं. अगर आपका पूरा शरीर तैर नहीं रहा है, तब भी आपको पानी के ऊपर रहना चाहिए, आपका सिर पीछे की ओर झुका होना चाहिए और चेहरा आसमान की ओर होना चाहिए.”
(अगरआपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, तो सहायता प्राप्त करने के लिए भारत सरकार की जीवन साथी हेल्पलाइन 18002333330 पर कॉल करें. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भी 13 भाषाओं में 18005990019 हेल्पलाइन संचालित कर रहा है. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान का हेल्पलाइन नंबर 08026995000 है.)
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित