• Sun. Dec 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

तुर्की का ‘मानवरहित लड़ाकू विमान’ जिसे माना जा रहा है ‘गेम चेंजर’

Byadmin

Dec 7, 2025


विमान

इमेज स्रोत, BAYKARTECH

इमेज कैप्शन, किज़िलेल्मा ने 50 किलोमीटर की दूरी पर एफ़-16 को लॉक कर दिया. इसका मतलब यह है कि अगर यह वास्तविक युद्धक्षेत्र होता, तो मानवरहित लड़ाकू जेट से की गई गोलीबारी से दुश्मन का एफ़-16 नष्ट हो जाता

तुर्की के पहले यूएवी यानी अनमैन्ड एरियल व्हीकल ‘बायरकतार किज़िलेल्मा’ ने एक परीक्षण में एफ़-16 लड़ाकू विमान को बीवीआर यानी बियॉन्ड विज़ुअल रेंज हवाई मिसाइल से निशाना बनाने का दावा किया है जिसे रक्षा उद्योग की ऐतिहासिक सफलता कहा जा रहा है.

बायरकतार किज़िलेल्मा बनाने वाली तुर्की रक्षा कंपनी बायकर डिफ़ेंस के चेयरमैन और चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर सेल्चुक बायरकतार टेस्ट फ़्लाइट के दौरान किज़िलेल्मा के साथ एफ़-16 की फ़ॉर्मेशन में उड़ान भर रहे थे.

उन्होंने कहा, “हमने एविएशन के इतिहास में एक नए युग की नींव रख दी है और तुर्की यह मील का पत्थर पार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.”

बीवीआर या ‘दृष्टि सीमा से बाहर’ एरियल वॉर में तब इस्तेमाल होता है, जब कोई विमान या मिसाइल अपने लक्ष्य को उस दूरी से निशाना बनाती है, जहां से वह लक्ष्य सिर्फ़ आंखों से दिखाई नहीं देता, यानी लक्ष्य दृष्टि सीमा से बाहर हो तो उसे बीवीआर कहा जाता है.

By admin