• Sun. Nov 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

दुनिया भर की डिशेज़ से लेकर घरेलू नुस्खों तक में होता है लहसुन का इस्तेमाल, आख़िर इसमें क्या ख़ास है

Byadmin

Nov 1, 2025


लहसुन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लहसुन मूल रूप से मध्य एशिया में पाया जाता था

लहसुन को हज़ारों सालों से न सिर्फ़ अपने स्वाद बल्कि अपने औषधीय गुणों के लिए भी पसंद किया जाता रहा है.

लहसुन अपने एंटीमाइक्रोबियल यानी सूक्ष्मजीवों को मारने या रोकने की क्षमता और एंटीवायरल असर के लिए जाना जाता है. लंबे समय से इसका इस्तेमाल किचन और पारंपरिक उपचारों में होता रहा है.

मूल रूप से मध्य एशिया से आया लहसुन एक जगह से दूसरी जगह जाने वाली आबादी के साथ यूरोप और अमेरिका तक जा पहुंचा. आज लहसुन का सबसे ज़्यादा उत्पादन चीन में होता है.

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के फ़ूड चेन प्रोग्राम ने लहसुन के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक महत्व का पता लगाया और एक अहम सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की है, क्या लहसुन वाकई हमारे लिए अच्छा है?

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin