• Thu. Aug 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

धर्मस्थला में ज़मीन के नीचे कंकालों के साथ कौन से राज़ दफ़न हैं?

Byadmin

Aug 6, 2025


नेत्रावती नदी
इमेज कैप्शन, नेत्रावती नदी के किनारे खुदाई की जा रही है

((चेतावनी: इस रिपोर्ट के कुछ ब्योरे विचलित कर सकते हैं.))

29 जुलाई से कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले में नेत्रावती नदी के किनारे, पुलिस की निगरानी में एक टीम खुदाई कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या वहां ज़मीन के भीतर कंकाल दबे हुए हैं.

यह सब तब शुरू हुआ, जब इलाक़े के एक प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल धर्मस्थला में ख़ुद को पूर्व सफाई कर्मचारी बताने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि उन्होंने एक रसूख़दार परिवार और उनके कर्मचारियों के कहने पर यहां पर सैकड़ों शवों को दफ़नाया था.

तीन जुलाई को, इस अज्ञात दलित व्हिसलब्लोअर ने आरोप लगाया कि 1998 से 2014 के बीच दफ़नाए गए इन शवों में कई महिलाएं और लड़कियां थीं, जिन्हें यौन उत्पीड़न के बाद मार दिया गया था

By admin