• Sun. Jul 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

निमिषा प्रिया को यमन में मौत की सज़ा से बचाने की कोशिश में लगे हैं ये आठ लोग

Byadmin

Jul 19, 2025


निमिषा प्रिया
इमेज कैप्शन, केरल की निमिषा प्रिया यमन में हत्या की दोषी ठहराई गई हैं और फ़िलहाल राजधानी सना की जेल में बंद हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मिली मौत की सज़ा फ़िलहाल स्थगित कर दी गई है. उन्हें 16 जुलाई को सज़ा दी जानी थी, लेकिन इसे अंतिम समय पर टाल दिया गया और फ़िलहाल इसकी नई तारीख़ के बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

इस घोषणा से निमिषा प्रिया की मां प्रेमा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं और ‘सेव निमिषा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल’ के सदस्यों को बड़ी राहत मिली है.

ये लोग निमिषा प्रिया को मौत की सज़ा से बचाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. साथ ही, वे महदी परिवार से माफ़ी हासिल करने के प्रयास में लगे हैं, क्योंकि निमिषा को मिली मौत की सज़ा को केवल स्थगित किया गया है, उसे पलटा नहीं गया है.

बीबीसी तमिल ने उन लोगों से बात की जिन्होंने निमिषा को बचाने की मुहिम में शुरुआत से लेकर अब तक अहम भूमिका निभाई है.

By admin