• Wed. May 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान, चीन से मिसाइल और ड्रोन के अलावा और कौन से हथियार ख़रीदता है?

Byadmin

May 14, 2025


चीन का जे-10सी एयरक्रॉफ़्ट.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चीन का जे-10सी एयरक्रॉफ़्ट.

भारत और पाकिस्तान के बीच जब संघर्ष चरम पर था तब चीन के शेयर बाज़ार में चीनी डिफ़ेंस कंपनियों के शेयर में तेज़ी देखी जा रही थी.

ख़ासकर उन कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला जो पाकिस्तान को हथियार और लड़ाकू विमान सप्लाई करती हैं. इनमें से एक है जे-10सी फ़ाइटर जेट बनाने वाली कंपनी एविक चेंगदू एयरक्राफ़्ट कॉर्पोरेशन.

शेयर में आए उछाल के पीछे की एक वजह पाकिस्तान का वो दावा है जिसमें उसने ‘भारत के रफ़ाल को गिराने के लिए जे-10सी फ़ाइटर जेट के इस्तेमाल’ की बात कही थी.

यह दावा सात मई को पाकिस्तान की संसद में विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने किया था. भारत ने पाकिस्तान के दावे पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही रफ़ाल के नुक़सान की बात मानी है.

By admin