• Sun. Jul 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बग़राम एयरबेस: अफ़ग़ानिस्तान वह सैनिक अड्डा जिसे ट्रंप चीन के कब्ज़े में बताते हैं

Byadmin

Jul 20, 2025


अफ़ग़ानिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफ़ग़ानिस्तान से अपनी सेना की वापसी के बाद से कई बार यह कह चुके हैं कि अमेरिका को अफ़ग़ानिस्तान का बगराम सैन्य अड्डा नहीं छोड़ना चाहिए था.

लगभग हर बार जब उन्होंने काबुल के उत्तर में स्थित परवान प्रांत में बगराम के सैन्य अड्डे का ज़िक्र किया, तो उसके तुरंत बाद ही चीन के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने दावा किया कि चीन ने बगराम एयर बेस पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे हाल में 7 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में कहा था, “अगर मैं होता तो बगराम का बड़ा सैनिक अड्डा अपने पास ही रखता जो अब चीन के कंट्रोल में है.”

बगराम दुनिया के सबसे मज़बूत एयरबेस में से एक है जो कंक्रीट और स्टील से बना हुआ है. बगराम एक बहुत बड़ा बेस था. यह सैकड़ों किलोमीटर लंबी मज़बूत दीवारों से घिरा हुआ था. इसके आसपास का क्षेत्र सुरक्षित था और कोई भी बाहरी इसके अंदर नहीं जा सकता था.”

By admin