इमेज स्रोत, ANI
तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर की ओर से रखी गई ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है.
दरअसल हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ के नाम पर एक मस्जिद की नींव रखी.
उन्होंने मुर्शिदाबाद ज़िले में बेलडांगा से सटे इलाके़ में सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रतीकात्मक तौर पर फीता काटकर मस्जिद की नींव रखी.
इस पर सुकांत मजूमदार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “ये पूरा राजनीतिक खेल है. ममता बनर्जी सस्पेंशन का नाटक कर रही हैं. वह खुद को हिंदू हितैषी दिखाने की कोशिश कर रही हैं.”
4 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस ने हुमायूं कबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. पार्टी का कहना था कि वह ‘सांप्रदायिक राजनीति’ कर रहे हैं.
सुकांत मजूमदार का कहना है कि बंगाल और देश की जनता कभी ‘बाबरी मस्जिद’ को स्वीकार नहीं करेगी.
बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, “क्या आप हुमायूं कबीर को गिरफ़्तार नहीं कर पाते? ऐसा इसलिए नहीं किया गया क्योंकि उन्हें मुस्लिमों का वोट मिलना है.”
साथ ही सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर ‘धर्म की राजनीति’ करने का आरोप भी लगाया है.