इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कराए गए लगभग सभी एग़्जिट पोल बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की जीत दिखा रहे हैं.
एग्ज़िट पोल में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के गठबंधन वाला महागठबंधन पिछड़ता दिख रहा है. वहीं चुनावी राजनीति में पहली बार उतरे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को ज़्यादा से ज़्यादा दो-तीन सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
हालांकि कई बार एग्ज़िट पोल और मतदान के नतीजों में अंतर देखा गया है. इसलिए ये इसलिए ये साफ़ करना ज़रूरी है कि ये अंतिम नतीजे नहीं हैं. फिर भी राजनीतिक दलों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.
राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में हुई वोटिंग के बाद नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे. लेकिन एग्ज़िट पोल के नतीजों ने एनडीए में उत्साह भर दिया है.
वहीं महागठबंधन ने इसके नतीजों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.
‘एनडीए जीतेगा, जंगलराज आज भी हम सभी को डराता है’
इमेज स्रोत, ASHOK CHAUDHARY
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एग्ज़िट पोल के नतीजे बता रहे हैं बिहार में किसकी सरकार बन रही है.
उन्होंने कहा, ”जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल के पक्ष में मतदान किया है. ‘महागठबंधन’ में राजद और कांग्रेस के रिश्ते जगजाहिर हैं. राहुल गांधी किसी भी क्षेत्रीय पार्टी को बर्दाश्त नहीं कर सकते. जनता फिर से एनडीए सरकार बना रही है.”
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और कटिहार से बीजेपी उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “ये एग्ज़िट पोल हैरान करने वाले नहीं हैं क्योंकि सीएम नीतीश कुमार ने 2005 से बिहार को बदल दिया है. हमें बिहार के मतदाताओं पर भरोसा है.”
बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “एग्ज़िट पोल जनता की भावना और रुझान बताते हैं. ये एक सैंपल होता है. मैं 22-24 विधानसभा क्षेत्रों में गया था और हर जगह एक जैसे रुझान देखने को मिले. इसलिए हम कह रहे थे कि नतीजे चौंकाने वाले होंगे. संभव है कि हमारा प्रदर्शन पहले के स्ट्राइक रेट से भी बेहतर हो. नीतीश जी निश्चित रूप से मुख्यमंत्री बनेंगे. मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई भ्रम या वैकेंसी नहीं है.”
उन्होंने कहा, ”वो (तेजस्वी यादव) अब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की बात नहीं कहेंगे. क्योंकि एग्ज़िट पोल आ चुके हैं. इस बार तेजस्वी एंड पार्टी का आकलन गलत साबित होगा. अब उन्हें और मेहनत करनी चाहिए. यह वोटिंग जंगलराज-2 को रोकने के लिए हुई थी.”
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि बिहार में “सत्ता समर्थक” रुझान है.
उन्होंने कहा, “एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आएगी. विकसित बिहार, प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के विजन की नींव होगा. जंगलराज आज भी हम सभी को डराता है; नीतीश कुमार के शासन के कारण हम निश्चिंत हैं.”
उन्होंने यह भी कहा, “अगर नतीजों में उनका (प्रशांत किशोर) खाता भी खुलता है तो मुझे आश्चर्य होगा. बिहार में सत्ता समर्थक रुझान है.”
एनडीए में शामिल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ”मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि एनडीए 160 सीटें जीतेगा और सरकार बनाएगा. एग्ज़िट पोल भी बता रहे हैं कि एनडीए को कम से कम 40 सीटें मिलेंगी.”
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान से यह साफ़ हो गया है कि एनडीए सरकार बना रही है.
उन्होंने कहा, “एग्ज़िट पोल से पहले ही पहले चरण के मतदान से यह स्पष्ट हो गया कि एनडीए सरकार बनाएगी. आज़ादी के बाद पहली बार बिहार में इतना ज्यादा मतदान हुआ है.”
‘आरजेडी की जीत होगी, सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं’
इमेज स्रोत, Getty Images
दूसरी ओर महागठबंधन और इसके नेताओं ने एग्ज़िट पोल के नतीजों को सिरे से ख़ारिज किया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा, ”बिहार में या तो त्रिशंकु विधानसभा होगी या महागठबंधन जीतेगा.”
उन्होंने एग्ज़िट पोल के पूर्वानुमानों को ख़ारिज करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को वोट दिया है,
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, यादव ने एग्ज़िट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा, “एग्ज़िट पोल कब सही था? आप एग्ज़िट पोल की बात कर रहे हैं. मैं सटीक पोल की बात कर रहा हूं. आप कह रहे हैं कि वोट बढ़ा है, लेकिन यह बढ़ा कहां है? मेरा मानना है कि बिहार के लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया है.”
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “एग्ज़िट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं और आगे भी गलत साबित होंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि 14 नवंबर को महागठबंधन और तेजस्वी यादव भारी मतों से जीतेंगे. बिहार की जनता ने एनडीए सरकार के ख़िलाफ़ वोट दिया है और तेजस्वी को सरकार बनाने के लिए वोट दिया है. एग्ज़िट पोल देखकर जो लोग भ्रम में हैं, उन्हें भ्रम में रहने दें. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.”
राजद नेता और बक्सर से लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह ने कहा, “उच्च मतदान प्रतिशत को हमेशा सत्ताधारी दल के ख़िलाफ़ जनता का जनादेश माना जाता है. हमें अंतिम परिणाम का इंतज़ार करना होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में ‘महागठबंधन’ आराम से सरकार बनाएगा. एग्ज़िट पोल हकीकत से कोसों दूर हैं.”
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मैं एग्ज़िट पोल पर कुछ नहीं बोलूंगी. नतीजे आने पर हम इस पर चर्चा करेंगे. हालांकि, बिहार सबक सिखाएगा क्योंकि उसके वोट के अधिकार के साथ छेड़छाड़ की गई है. मुझे पूरा भरोसा है कि महागठबंधन सरकार बनाएगा.”
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे. उनका बस इस्तेमाल किया जा रहा है.”
एग्ज़िट पोल किसकी बना रहे हैं सरकार?

मैटराइज़-आईएएनएस के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 147-167 सीटें, महागठबंधन को 70-90 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें दी गई हैं.
इसमें बीजेपी को 65-73 सीटें, जेडीयू को 67-75 सीटें, एलजेपी (आर) को 7-0 से सीटें, हम को 4-5 सीटें और आरएलएम को 1-2 सीटें दी गई हैं.
वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 53-58 सीटें, कांग्रेस को 10-12 सीटें, वीआईपी को 1-4 सीटें और लेफ़्ट पार्टियों को 9-14 सीटें दी गई हैं.
इस एग्ज़िट पोल के मुताबिक़, एनडीए को 48 फ़ीसदी और महागठबंधन को 37 फ़ीसदी वोट मिल सकते हैं.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज़ के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 130-138 सीटें, महागठबंधन को 100-108 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
दैनिक भास्कर के एग्ज़िट पोल में एनडीए की 145-160 सीटों, महागठबंधन की 73-91 सीटों, जनसुराज की 0-3 सीटों और अन्य दलों की 5-7 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
पीपल्स पल्स के एग्ज़िट पोल में एनडीए के 133-159 सीटें, महागठबंधन के 75-101, जन सुराज के 0-5 और अन्य दलों के 2-8 सीटें जीतने का अनुमान है.
पीपल्स इनसाइट के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के 133-148 सीटों और महागठबंधन के 87-102 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
पोल डायरी के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के 184-209 सीटों, महागठबंधन के 32-49 सीटों और अन्य दलों के 1-5 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
पोलस्ट्रैट के एग्ज़िट पोल में एनडीए को 133-148 सीटें और महागठबंधन 87-102 सीटें दी गई हैं.
पी-मार्क के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन को 142-162 सीटें और महागठबंधन को 80-98 सीटें दी गई हैं.
डीवी रिसर्च के एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के 137-152, महागठबंधन के 83-98 और जनसुराज के 2-4 सीटें जीतने का अनुमान है.
जेवीसी एग्ज़िट पोल में एनडीए गठबंधन के लिए 135-150 सीटों, महागठबंधन के लिए 88-103 सीटों और अन्य दलों के 3-7 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया गया है.
स्पष्ट कर दें ये महज़ एग्ज़िट पोल हैं कोई अंतिम परिणाम नहीं. बिहार विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान हुआ है और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी. उसके बाद ही असली नतीजे सामने आएंगे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.