• Wed. Nov 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार एग्ज़िट पोल: चुनावी मैदान से राजनीतिक दल क्या कह रहे हैं?

Byadmin

Nov 12, 2025


बिहार विधानसभा चुनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बिहार में जीत को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए कराए गए लगभग सभी एग़्जिट पोल बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की जीत दिखा रहे हैं.

एग्ज़िट पोल में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के गठबंधन वाला महागठबंधन पिछड़ता दिख रहा है. वहीं चुनावी राजनीति में पहली बार उतरे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को ज़्यादा से ज़्यादा दो-तीन सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

हालांकि कई बार एग्ज़िट पोल और मतदान के नतीजों में अंतर देखा गया है. इसलिए ये इसलिए ये साफ़ करना ज़रूरी है कि ये अंतिम नतीजे नहीं हैं. फिर भी राजनीतिक दलों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.

राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में हुई वोटिंग के बाद नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे. लेकिन एग्ज़िट पोल के नतीजों ने एनडीए में उत्साह भर दिया है.

वहीं महागठबंधन ने इसके नतीजों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.

By admin