• Fri. Nov 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव नतीजे: तेजस्वी यादव कहाँ चूक गए, आरजेडी की राह अब क्या होगी?

Byadmin

Nov 14, 2025


तेजस्वी यादव

इमेज स्रोत, Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, बिहार के नतीजों के बाद तेजस्वी के सामने चुनौतियां और बढ़ गई हैं.

    • Author, रजनीश कुमार
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बिहार में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले बारिश हो रही थी. आसमान में बादल डेरा जमाए हुए थे. नेताओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने में मुश्किलें हो रही थीं.

एक नवंबर को महुआ में तेज प्रताप यादव आने वाले थे. उनके हेलिपैड के सामने भीड़ जमा थी. लोगों की नज़रें आसमान में थीं कि हेलिकॉप्टर कब लैंड करेगा. लेकिन आसमान में काले बादल घुमड़ रहे थे.

तभी तेज प्रताप की पीआर टीम ने कहा कि मौसम प्रतिकूल होने की वजह से तेज प्रताप उड़ान नहीं भर पाए.

उसी वक़्त महुआ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली चल रही थी. नीतीश सड़क मार्ग से महुआ पहुँचे थे. नीतीश मंच पर पहुँचे और बहुत लंबा भाषण नहीं दिया. वह एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार के लिए यहाँ प्रचार करने पहुँचे थे.

एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय सिंह को आगे करते हुए कहा कि इन्हें वोट करेंगे न? माला पहना दें? लोगों ने हामी भरी और नीतीश ने माला पहना दी.



By admin