• Sun. Nov 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

बिहार चुनाव: बीजेपी के गढ़ में गणित के चर्चित टीचर केसी सिन्हा कितने मज़बूत

Byadmin

Nov 1, 2025


प्रशांत किशोर
इमेज कैप्शन, जब केसी सिन्हा पटना के साइंस कॉलेज में मैथ्स के प्रोफ़ेसर थे तो प्रशांत किशोर यहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे थे

पटना के राजेंद्र नगर में मोइनुल हक़ स्टेडियम की दीवार से लगी कई झुग्गियां हैं. हेमवती देवी कोयले के चूल्हे पर चाय की केतली चढ़ाकर बार-बार फूंक मार रही हैं.

चूल्हा जलने लगता है तो वह अपनी कुर्सी पर संतोष के भाव के साथ बैठ जाती हैं. इनके पति की मौत हो गई है और चारों बच्चे भी इनके साथ नहीं रहते हैं. चाय बेचकर अपनी जीविका चलाती हैं.

हेमवती देवी से पूछा कि चाय बेचने से इतनी कमाई हो जाती है कि अपना सारा खर्च निकाल सकें? जवाब में वह कहती हैं, ”हर महीने 1100 वृद्धा पेंशन भी मिलती है. सरकार से हर महीने चावल और गेहूँ भी मुफ़्त में मिलता है. इसलिए खाने-पीने की दिक़्क़त नहीं है.”

हेमवती देवी इस बार के चुनाव में भी नीतीश कुमार से संतोष जताती हैं. जनसुराज और प्रशांत किशोर के बारे में पूछने पर हेमवती कहती हैं कि वह नहीं जानती हैं.

हेमवती की झुग्गी के ठीक सामने विश्वनाथ पासवान रिक्शेवालों के लिए खाना बेचते हैं. शाम का वक़्त है और विश्वनाथ रोटी बनाने के लिए आटा गूंथ रहे हैं. उनकी बहू सीमा सब्ज़ी बना रही हैं.

By admin