बिहार चुनाव 2025: केसी सिन्हा ने राजनीति के गणित पर क्या कुछ कहा? -इंटरव्यू
बिहार के लाखों युवाओं के बीच केसी सिन्हा एक जानामाना नाम है. गणित की किताबें हों या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए एक्सरसाइज़ बुक्स, केसी सिन्हा बिहार के हर घर में किसी ना किसी रूप में मौजूद रहे हैं.
एक टीचर के तौर पर केसी सिन्हा बिहार में काफ़ी प्रतिष्ठित हैं.
लेकिन अब राजनीति में उतरे केसी सिन्हा के सामने ये सवाल है कि क्या कुम्हरार सीट पर वो बीजेपी के दबदबे को तोड़ पाएंगे?
बीबीसी संवाददाता रजनीश कुमार ने उनसे उनकी इस नई पारी और सोच को लेकर विस्तार से बात की.
वीडियो: देवेश चोपड़ा
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित