इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना जारी है. करीब तीन घंटे की गिनती बीतने के बाद रुझानों में एनडीए 200 से अधिक और महागठबंधन करीब 35 सीटों पर आगे चल रहा है.
हालांकि, ये शुरुआती रुझान हैं, नतीजे नहीं.
वहीं, हॉट सीटों को देखें तो फिलहाल राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राघोपुर सीट पर शुरुआती रुझानों में कुछ देर पिछड़ने के बाद एक बार फिर बढ़त बनाए हुए हैं. यहां फिलहाल बीजेपी के सतीश कुमार दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
वहीं, आरजेडी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप यादव महुआ सीट पर चौथे नंबर पर चल रहे हैं. इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह साढ़े तीन हज़ार से ज़्यादा वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.
राज्य की 243 सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था.
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे 2025
ये इंटरएक्टिव देखने के लिए एक मॉडर्न ब्राउज़र और अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी ज़रूरी है.
ताज़ा नतीजे देखने के लिए पन्ने को रिफ्रेश कीजिए

राज्य में 1951 के बाद इस बार सबसे ज़्यादा 67.13% मतदान हुआ है. यह पिछले विधानसभा चुनाव से 9.6% ज़्यादा है.
इस बार के मतदान की ख़ास बात यह भी रही कि इसमें पुरुषों की हिस्सेदारी 62.98% थी और महिलाओं की 71.78 फ़ीसदी.
राघोपुर से दो बार के विधायक हैं तेजस्वी यादव
इमेज स्रोत, Getty Images
पहले चरण के मतदान के बड़े चेहरों में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव का नाम शामिल है.
राघोपुर में तेजस्वी यादव के सामने बीजेपी के सतीश कुमार हैं. तेजस्वी यादव इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.
सम्राट चौधरी
इमेज स्रोत, ANI
नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी के कोटे से उपमुख्यमंत्री बनाए गए सम्राट चौधरी तारापुर से पार्टी के उम्मीदवार हैं. वह इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.
तारापुर सीट पर सम्राट चौधरी पहले नंबर पर हैं और आरजेडी के अरुण कुमार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
इस सीट से आरजेडी के अरुण कुमार से ही उनका सीधा मुक़ाबला है. साल 2021 में हुए उपचुनाव में अरुण कुमार 4 हज़ार से भी कम वोटों से जेडीयू के राजीव कुमार सिंह से हार गए थे.
तेज प्रताप यादव
इमेज स्रोत, ANI
आरजेडी से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी बना ली है. उनकी पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ है.
आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, वह चौथे नंबर पर चल रहे हैं.
इस सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के संजय कुमार सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन दूसरे नंबर पर हैं और एआईएमआईएम उम्मीदवार अमित कुमार तीसरे स्थान पर हैं.
आरजेडी के उम्मीदवार मुकेश रोशन उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बताए जा रहे हैं, जो पिछली बार इस सीट से जीते थे.
पिछले तीन विधानसभा चुनावों में किसे मिली कितनी सीट?
विजय कुमार सिन्हा
इमेज स्रोत, ANI
नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे लगातार चौथी बार इस सीट से चुनावी मैदान में हैं.
सिन्हा यहां लगातार बढ़त बनाए हुए हैं और कांग्रेस के अमरेश कुमार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.
दिलचस्प बात ये है कि विजय कुमार सिन्हा कभी नीतीश के आलोचकों में गिने जाते थे. वह राज्य में बीजेपी के बड़े चेहरों में शामिल हैं.
खेसारी लाल यादव
इमेज स्रोत, @khesariLY
भोजपुरी गायक और अभिनेता शत्रुघ्न यादव उर्फ़ खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हैं.
तीन घंटे से अधिक की मतगणना के बाद खेसारी लाल यादव बीजेपी की छोटी कुमारी से पिछड़ रहे हैं.
यह शहरी सीट है और परंपरागत रूप से इसे आरजेडी के मजबूत गढ़ के तौर पर नहीं देखा जाता है. हालांकि आरजेडी ने खेसारी लाल यादव को टिकट देकर चुनावी समीकरण में सेंध लगाने की कोशिश की है.
छोटी कुमारी के समर्थन में भोजपुरी फ़िल्मों के दो चेहरे पवन सिंह और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने प्रचार किया था.
मैथिली ठाकुर
इमेज स्रोत, @maithilithakur
चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल होने वाली मैथिली ठाकुर को पार्टी ने दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से आरजेडी ने विनोद मिश्र को टिकट दिया है.
मैथिली ठाकुर इस सीट पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. यहां आरजेडी उम्मीदवार बिनोद मिश्र दूसरे नंबर पर हैं.
विनोद मिश्र पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर क़रीब तीन हज़ार वोटों से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार से हार गए थे.
अनंत सिंह
इमेज स्रोत, ANI
बिहार की मोकामा सीट शायद इन चुनावों में सबसे चर्चित सीट रही है. इस सीट पर बाहुबली माने जाने वाले दो लोग आमने-सामने हैं.
यहां से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं तो दूसरी तरफ जेडीयू के अनंत सिंह हैं.
फिलहाल जेल में बंद अनंत सिंह लगातार पहले नंबर पर बने हुए हैं. यहां आरजेडी की वीणा देवी दूसरे स्थान पर हैं.
इस सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी और उनकी हत्या के आरोप में अनंत सिंह को गिरफ़्तार किया गया था.
इसके बाद अनंत सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के एक बयान को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग ने उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया.
प्रीति किन्नर

इसके अलावा बिहार की एक और सीट एक अलग वजह से चर्चा में है और यह है गोपालगंज ज़िले की भोरे विधानसभा सीट.
यह सीट ट्रांसजेंडर महिला प्रीति किन्नर की वजह से चर्चा में रही. प्रीति को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) ने चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार में पहली बार किसी चर्चित पार्टी ने ट्रांसजेंडर को टिकट दिया है.
फिलहाल प्रीति किन्नर तीसरे नंबर पर हैं. इस सीट से जेडीयू के सुनील कुमार पहले पायदान पर और सीपीआईएमएल के धनंजय दूसरे पायदान पर हैं.
ओसामा शहाब
इमेज स्रोत, ANI
सिवान के पूर्व सांसद और बाहुबली माने जाने वाले नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के सियासी भविष्य का फ़ैसला भी आज होने वाला है.
ओसामा सिवान की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हैं. ओसामा शहाब रुझानों में सबसे आगे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर यहां जेडीयू के विकास कुमार सिंह है.
ओसामा के पिता शहाबुद्दीन की किसी ज़माने में सिवान में काफ़ी राजनीतिक पैठ थी, हालांकि शहाबुद्दीन ख़ुद कभी रघुनाथपुर से चुनाव नहीं लड़े थे.
तारकिशोर प्रसाद
इमेज स्रोत, Tarkishor Prasad
कटिहार से बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री रहे तारकिशोर प्रसाद को एक बार फिर मैदान में उतारा है.
प्रसाद चार बार इस सीट से विधायक रहे हैं और इस बार फिर मैदान में हैं. 69 साल के प्रसाद 12वीं पास हैं और उनके पास करीब 3 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उन पर एक आपराधिक मामला दर्ज है.
महागठबंधन की ओर से उन्हें चुनौती देने के लिए यहां वीआईपी के सौरव कुमार अग्रवाल हैं. 39 साल के अग्रवाल पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उनके पास साढ़े पांच करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है.
फिलहाल इस सीट पर वीआईपी के सौरव अग्रवाल आगे चल रहे हैं और तारकिशोर प्रसाद दूसरे नंबर पर हैं.
लेशी सिंह
इमेज स्रोत, ANI
पूर्णिया ज़िले की धमदाहा सीट से लेशी सिंह को जेडीयू ने चुनाव मैदान में उतारा है. 51 साल की सिंह 12वीं पास हैं और उनके पास 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है. उन पर कोई आपराधिक मुक़दमा दर्ज नहीं है.
लेशी सिंह रुझानों में सबसे आगे चल रही हैं.
आरजेडी ने उनके मुकाबले के लिए यहां संतोष कुमार को उतारा है. जो दूसरे नंबर पर हैं.
12वीं पास संतोष कुशवाहा के पास 8 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है और उन पर भी कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
रेणु देवी
इमेज स्रोत, ANI
बेतिया से बीजेपी ने बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री रहीं रेणु देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. 46 साल की रेणु देवी 12वीं पास हैं और उनके पास 41 लाख रुपये की संपत्ति है. उन पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रेणु देवी रुझानों में लगातार बढ़त बनाई हुई है.
उनका मुकाबला करने के लिए यहां कांग्रेस के मोहम्मद शमीम अख़्तर मैदान में हैं, जो दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
38 साल के अख़्तर के पास 78 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति है और उन पर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
राजेश राम
इमेज स्रोत, ANI
कांग्रेस ने कुटुंबा से अपने प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार को फिर मैदान में उतारा है. 56 साल के राजेश ग्रेजुएट हैं और उनके पास 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. उन पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि, वह रुझानों में पिछड़ रहे हैं.
एनडीए की ओर से यहां हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने ललन राम को मैदान में उतारा है, जो लगातार आगे चल रहे हैं.
50 साल के ललन राम पोस्ट ग्रेजुएट हैं और उनके पास ढाई करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है. उन पर एक आपराधिक मामला दर्ज है.
मंगल पांडे
इमेज स्रोत, ANI
नीतीश सरकार में मंत्री रहे मंगल पांडे सिवान में बीजेपी के टिकट से पहली बार चुनावी मैदान में हैं और लगातार आगे चल रहे हैं.
52 साल के मंगल पांडे ग्रेजुएट हैं और उनके साढ़े तीन करोड़ रुपये से कुछ कम की संपत्ति है. उन पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उनका मुकाबला राजद के अवध बिहारी चौधरी से है, जो दूसरे नंबर पर हैं. 78 साल के चौधरी ग्रेजुएट हैं और उनके पास साढ़े चार करोड़ रुपये से कुछ कम की संपत्ति है. उन पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
स्नेहलता

रोहतास ज़िले की सासाराम विधानसभा सीट से इस बार नज़रें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता पर हैं.
रुझानों में स्नेहलता लगातार आगे चल रही हैं.
56 साल की स्नेहलता 12वीं पास हैं और उनके पास दो करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति है. उन पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
उनके मुकाबले यहां आरजेडी से सत्येंद्र साह हैं. जो फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं. 47 साल के साह के पास 49.95 लाख रुपये की संपत्ति है और उन पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.