इमेज कैप्शन, चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है
ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशर में एक ट्रेन में चाकू से हमले में दस लोग घायल हो गए हैं. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के मुताबिक़ इनमें से नौ घायलों की हालत गंभीर है.
जिस ट्रेन में हमला हुआ वह डॉनकास्टर से किंग्स क्रॉस जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. फ़िलहाल दोनों के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
पुलिस को शनिवार शाम 7:42 बजे (स्थानीय समयानुसार) ट्रेन के मुसाफ़िरों ने फ़ोन से इस घटना की सूचना दी. इस घटना के बाद रेल सेवा बाधित है.
घटना के बाद ट्रेन को कैम्ब्रिजशर केहंटिंगडन रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा है, जहां इसका नियमित स्टॉपेज नहीं है.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
यात्रा स्थगित करने की अपील
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, घायल लोगों के बारे पुलिस ने ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.
स्थानीय समय के मुताबिक़ रात क़रीब पौने दस बजे कैम्ब्रिजशर के मेयर ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
इस घटना के बाद ब्रिटिश आतंक रोधी पुलिस भी जांच प्रक्रिया में शामिल हो गई है. अधिकारी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि असल में क्या हुआ है और क्यों हुआ है.
फ़िलहाल इस बात की जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि इस हमले के पीछे मक़सद क्या था.
इस हमले में घायल लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई.
लंदन नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने यात्रियों से यात्रा स्थगित करने की अपील की है और कहा है कि रविवार को दिन के अंत तक रेल सेवा बाधित रहने की आशंका है.
चश्मदीदों ने क्या बताया
इमेज स्रोत, PA Media
इमेज कैप्शन, हमले की सूचना मिलने के बाद आपातकालीन सेवा के लोग घटनास्थल पर पहुंचे
ट्रेन में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि एक घायल शख़्स उनकी ओर दौड़ते हुए चिल्लाया, “किसी के पास चाकू है.”
चश्मदीदों के मुताबिक़ घटना के बाद मुसाफ़िरों में भगदड़ मच गई और घायल लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे.
एक चश्मदीद ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने शुरू में सुना की लोग चिल्ला रहे हैं कि भागो, भागो एक शख़्स हर किसी को चाकू मार रहा है और उन्हें ऐसा लगा रहा था कि यह हैलोवीन नाइट के बाद कोई प्रैंक कर रहा है.
लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने देखा कि उस शख़्स के हाथ खून से सने हुए हैं और सीट पर हर जगह खून बिखरा हुआ है.
एक अन्य यात्री ने स्काई न्यूज़ को बताया कि यह घटना ट्रेन के पीटरबरो से रवाना होने के 10 मिनट बाद हुई और घायल लोगों को ट्रेन में चाकू लिए किसी व्यक्ति से दूर भागते हुए देखा गया.
हंटिंगडन के सांसद ने बीबीसी से कहा कि ट्रेन में हमला पीटरबरो स्टेशन से रवाना होने के बाद हुआ.
पुलिस ने इसे “बड़ी घटना” कहा है. काउंटर-टेररिज़्म के अधिकारी भी इस मामले की जांच में जुटे हैं.
ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के चीफ़ सुपरिटेंडेंट क्रिस केसी ने इस हमले को “एक चौंकाने वाली घटना” बताया.
चाकू से जुड़े अपराधों में बढ़ोतरी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ इंग्लैंड और वेल्स में चाकू से जुड़े अपराध लगातार बढ़ रहे हैं.
2011 से अब तक ऐसे अपराधों में ‘लगातार बढ़ोतरी’ देखी गई है. यह अब इतना बड़ा मुद्दा बन चुका है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने इसे ‘राष्ट्रीय संकट’ कहा है.
पिछले एक साल में सरकार की सख़्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 60 हज़ार चाकू या तो ज़ब्त किए हैं या लोगों ने ख़ुद जमा कराए हैं.
सार्वजनिक जगह पर चाकू लेकर चलना अपराध है, जिसकी सज़ा चार साल तक की जेल हो सकती है.
पिछले महीने मैनचेस्टर के एक सिनेगॉग में इसी तरह चाकू से हमला हुआ. इस हमले में दो लोगों की मौत हुई थी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित