• Mon. Nov 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ब्रिटेन: कैम्ब्रिजशर में ट्रेन में चाकू से हमला, नौ लोगों की हालत गंभीर, चश्मदीदों ने क्या बताया

Byadmin

Nov 2, 2025


हटिंग्डन

इमेज स्रोत, PA Media

इमेज कैप्शन, चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है

ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशर में एक ट्रेन में चाकू से हमले में दस लोग घायल हो गए हैं. ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस के मुताबिक़ इनमें से नौ घायलों की हालत गंभीर है.

जिस ट्रेन में हमला हुआ वह डॉनकास्टर से किंग्स क्रॉस जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. फ़िलहाल दोनों के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

पुलिस को शनिवार शाम 7:42 बजे (स्थानीय समयानुसार) ट्रेन के मुसाफ़िरों ने फ़ोन से इस घटना की सूचना दी. इस घटना के बाद रेल सेवा बाधित है.

घटना के बाद ट्रेन को कैम्ब्रिजशर के हंटिंगडन रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा है, जहां इसका नियमित स्टॉपेज नहीं है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin