इमेज स्रोत, Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty
आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनकी और टीम की कोशिश होगी कि अपना शत प्रतिशत दें और गेम को एंजॉय करें.
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में हरमनप्रीत ने कहा, “फ़ाइनल में खेलना सभी के लिए प्राउड मोमेंट है. हमने जिस भी गेम को एंजॉय किया और अपना 100 परसेंट दिया है, वहां हमें पॉज़िटिव रिज़ल्ट मिले हैं.”
उन्होंने कहा, “हमारी सोच यहां भी वही है कि चाहे जो भी परिस्थिति हो हमें गेम को एंजॉय करना है.”
भारतीय टीम दो बार वर्ल्ड कप फ़ाइनल मैच हार चुकी है.
तीसरी बार फ़ाइनल खेलने के सवाल पर हरमनप्रीत ने कहा, “हार के बाद क्या फ़ील होता है, हम सब को पता है. लेकिन जीतने के बाद कैसा महसूस होता है हम सब इसका इंतज़ार कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि फ़ाइनल का दिन हमारे लिए स्पेशल होगा.”
भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच रविवार को फ़ाइनल मुक़ाबला होगा. यह मैच दोपहर तीन बजे से नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी.
संबंधित कहानियां: