• Thu. Sep 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ब्रेन ईटिंग अमीबा से केरल में कम से कम 18 मौतें, क्या है यह बीमारी और कैसे होता है इलाज?

Byadmin

Sep 18, 2025


मस्तिष्क

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस बीमारी को प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोइन्सेफ़्लाइटिस (पीएएम) के नाम से जाना जाता है

केरल में ब्रेन ईटिंग अमीबा का मामला फिर से एक बार चर्चा में है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राज्य में सितंबर के मध्य तक इसके 60 से अधिक मामले पाए गए हैं जिनमें कम से कम 18 लोगों की मौतें हुई हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, राज्य के विपक्षी गठबंधन यूडीएफ़ ने केरल सरकार पर आरोप लगाया है कि वह इस बीमारी के इतने बड़े पैमाने पर फैलने के बारे में कोई ठोस वैज्ञानिक स्पष्टीकरण देने में ‘नाकाम’ रही है.

विधानसभा में आईयूएमएल के नेता एन शम्सुद्दीन ने दावा किया कि यह बीमारी तेज़ी से फैल रही है और इसके मामले तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, मलप्पुरम, त्रिशूर और पालक्कड समेत कई ज़िलों में पाए गए हैं.

हालांकि केरल सरकार का कहना है कि वह सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है.

By admin