• Sat. Nov 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात, लेकिन बयानों में इतना अंतर क्यों

Byadmin

Nov 21, 2024


चीन

इमेज स्रोत, X/@DrSJaishankar

इमेज कैप्शन, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चीन के विदेश मंत्री वांग यी.

  • Author, अंशुल सिंह
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्राज़ील में हुए जी-20 शिखर सम्मलेन से इतर चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाक़ात की है.

यह मुलाक़ात ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश अपने रिश्तों में पुरानी कड़वाहट को भुलाकर बेहतरी की बात कर रहे हैं और इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बैठक कर चुके हैं.

मुलाक़ात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “हमने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में चल रही हालिया डिसइंगेजमेंट को लेकर बातचीत की और हमारे द्विपक्षीय संबंधों में अगले क़दमों पर विचार साझा किए. साथ ही वैश्विक स्थिति पर भी चर्चा की.”

जयशंकर-वांग यी की मुलाक़ात के बाद दोनों देशों ने बयान जारी किया है, लेकिन इन बयानों में अंतर है. हालांकि अंतर के पक्ष में एक तर्क यह भी दिया जाता है कि ऐसे बयान अक्सर संयुक्त नहीं होते हैं. कूटनीतिक मामलों में संयुक्त बयान में सब कुछ शब्दश: एक जैसा होता है.

By admin