• Wed. Dec 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘भारत किसी भ्रम में न रहे’: पाकिस्तान सेना के प्रमुख आसिम मुनीर ने और क्या कहा?

Byadmin

Dec 10, 2025


पाकिस्तान के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ आसिम मुनीर

इमेज स्रोत, ISPR

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ आसिम मुनीर

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख और चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ फ़ील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर ने भारत को लेकर बयान दिया है.

उन्होंने नए बने डिफ़ेंस फोर्सेज़ हेडक्वार्टर में तीनों सेनाओं की जॉइंट मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत को किसी धोखे या भ्रम का शिकार नहीं होना चाहिए, अगली बार पाकिस्तान का जवाब और भी तेज़ और सख़्त होगा.”

इस बयान पर भारत की ओर से फ़िलहाल अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है. इस पर जो भी बयान आएगा उसे इस रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा.

कश्मीर के पहलगाम में इसी साल अप्रैल में हुए चरमपंथी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के कई ‘आतंकवादी ठिकानों’ को निशाना बनाया था.

इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हो गया था. भारत ने अपने सैन्य मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया था.

By admin