• Sat. Nov 23rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र चुनाव: रुझानों मे महायुति को बहुमत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री?

Byadmin

Nov 23, 2024


देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रुझानों में बीजेपी, महाराष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है (फ़ाइल फ़ोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला गठबंधन महायुति आगे चल रहा है और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है.

288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की ज़रूरत होगी. बीजेपी ने इस बार 149 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. दूसरे नंबर पर एकनाथ शिंदे की शिव सेना और तीसरे स्थान पर अजित पवार की एनसीपी है. यानी महायुति पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रहा है.

चूंकि बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने चुनावों के दौरान कहा था, कि ‘अभी एकनाथ शिंदे हमारे सीएम हैं’. ऐसे में गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने की स्थिति में सवाल उठ रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री कौन होगा?

By admin