• Fri. Feb 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र: पुणे बस स्टैंड पर युवती से रेप का मामला, बयान पर क्यों घिरीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

Byadmin

Feb 28, 2025


स्वारगेट मामला
इमेज कैप्शन, पुणे में बस स्टैंड पर एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आने के बाद क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

महाराष्ट्र में पुणे के स्वारगेट बस स्टैंड पर एक युवती के साथ बस में कथित बलात्कार के अभियुक्त को अब तक गिरफ़्तार नहीं किया जा सका है.

स्वारगेट पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और कहा है कि अभियुक्त की तलाश की जा रही है. हालांकि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त की पहचान कर ली गई है.

हालांकि लड़कियों को अजनबियों से बात न करने की उनकी सलाह पर विवाद खड़ा हो गया है और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस बयान की आलोचना की है.

इस बीच, महाराष्ट्र में कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन सपकाल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करते हुए कहा उनकी नाकामी की वजह से राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है.

By admin