• Sun. Nov 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम,Maharashtra Results: मेरी आशा है कि BJP का हो सीएम… MVA की करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे का शिंदे पर तंज – maharashtra assembly election 2024 results uddhav thackeray taunts eknath shinde after bjp led mahayuti registered thumping victory

Byadmin

Nov 24, 2024


मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महाविकास आघाड़ी की कारारी हार के बाद पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने आगे भी लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। उद्धव ठाकरे ने चुनाव नतीजों के बाद प्रतिक्रिया साझा करते हुए एकनाथ शिंदे पर कड़ा रुख रखा। उन्होंने कहा कि कि आशा है कि बीजेपी का सीएम बने। उन्होंने सवाल दागा कि क्या यह परिणाम जनता को स्वीकार्य है? अगर यह स्वीकार्य है तो कुछ नहीं कहा जाएगा। सोयाबीन का कोई दाम नहीं है और महिलाएं असुरक्षित हैं। इसके बावजूद बीजेपी जीती है।
Maharashtra Results: बीजेपी ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड, महाराष्ट्र में किसे-कितनी सीटें, फाइनल रिजल्ट

उद्धव ठाकरे ने कसा तंज
उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी से सीएम होने के बयान पर राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई कि हार कर ठाकरे ने शिंदे को असहज करने के लिए बयान दिया है। 2019 में बीजेपी और अविभाजित शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर ही तल्खी बढ़ी थी। तब सबसे बड़ी पार्टी और शिवसेना दूसरे नंबर की पार्टी थी। शिंदे बिल्कुल उसी स्थिति में है जिस स्थिति में उद्धव ठाकरे थे, बस बीजेपी की सीटें इस बार अधिक है। बीजेपी को 134 सीटें मिली हैं जो बहुमत से सिर्फ 11 कम हैं। उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुआ कहा कि क्या (एकनाथ शिंदे) अब उनके नीचे काम करेंगे?

NCP MLA List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अजित दादा का दामदार कमबैक, NCP ने जीती 41 सीटें, देखें लिस्ट

मैं सहमत नहीं हूं…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महाविकास आघाड़ी को 50 सीटें मिली हैं। इनमें शिवसेना यूबीटी को सबसे ज्यादा 20 सीटें हासिल हुई हैं। उद्धव ठाकरे ने नतीजों पर प्रतिक्रिया में कहा कि आज महाराष्ट्र चुनाव का परिणाम अप्रत्याशित है। महायुति की जीत का रहस्य क्या है? ये पता नहीं। सहमत नहीं हूं लेकिन नतीजे तो सामने आए हैं लेकिन क्या सभी आम जनता आश्वस्त है? ये नतीजे कैसे आए हैं इस पर सवाल है। बीजेपी एक देश एक पार्टी बनाना चाहती है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जेपी नड्डा पहले बोले थे कि केवल एक पार्टी रहेगी। वो एक पार्टी एक राष्ट्र की तरफ बढ़ रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि इस जीत के पीछे ईवीएम है।

महाराष्ट्र के नतीजे सुनामी की तरह हैं. महाराष्ट्र की जनता उम्मीद न खोए. जिन्होंने हमें वोट दिया उनको आभार। मुझे लगता है कि इस बार बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा। हमें आज उम्मीद नहीं थी, ये ऐसे नतीजे हैं। ऐसे नतीजे कैसे आए, हर कोई जानना चाहता है। जो जीता उन्हें बधाई देता हूं।

उद्धव ठाकरे, शिवसेना यूबीटी चीफ


सभा में प्रचंड भीड़ होती थी…

शिवसेना-यूबीटी चीफ ने कहा कि महाराष्ट्र में कोई बिल लाना हो तो उन्हें किसी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। हमने महाराष्ट्र का दौरा किया। शिवसेना यूबीटी की सभा में लोगों की प्रचंड भीड़ होती थी।सोयाबीन के दाम और महिलाओं की असुरक्षा के बावजूद लोगों ने महायुति को वोट दिया। उद्धव ठाकरे ने पूछा कि क्या यह गुस्से में मतदान किया? लाडली बहना योजना का प्रभाव है? यह तो पता नहीं लेकिन राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह आगे भी महाराष्ट्र के लिए लड़ते रहेंगे। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी 95 सीटों पर चुनाव लडी थी।

By admin