• Sun. Jul 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

मोहम्मद बिन तुग़लक़ जिन्हें ‘संत और शैतान’ दोनों कहा गया – विवेचना

Byadmin

Jul 20, 2025


 1325 में सुल्तान बने मोहम्मद बिन तुग़लक़

इमेज स्रोत, PENGUIN INDIA

इमेज कैप्शन, साल 1325 में मोहम्मद बिन तुग़लक़ सुल्तान बने थे

सन 1325 में दिल्ली का सुल्तान ग़यासुद्दीन तुग़लक़ बंगाल में बड़ी जीत के बाद दिल्ली लौट रहा था तभी उसके साथ एक बड़ी दुर्घटना हो गई.

दिल्ली से चंद किलोमीटर पहले उसके स्वागत में बनाया गया एक लकड़ी का मंडप धराशायी होकर उसके ऊपर ही गिर गया और सुल्तान की मृत्यु हो गई.

इस बात का ज़िक्र मध्यकालीन इतिहासकार ज़ियाउद्दीन बरनी की किताब ‘तारीख़-ए-फ़िरोज़शाही’ में मिलता है, जिसमें ये भी लिखा है, “बारिश में बिजली गिरने के बाद ये मंडप धराशायी हो गया था.”

ग़यासुद्दीन ने पहले से ही तुग़लक़ाबाद में अपने लिए एक मक़बरा बनवा रखा था. उसी रात उसे वहाँ दफ़्ना दिया गया. हालांकि कुछ दूसरे इतिहासकारों ने मंडप गिरने के उस वाक़ये को एक षड्यंत्र भी बताया है.

By admin