• Thu. Feb 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा रहे हैं छत्तीसगढ़ के इस गांव के लोग, कईयों की बदल गई किस्मत

Byadmin

Feb 27, 2025


छत्तीसगढ़ का तुलसी गांव

इमेज स्रोत, Estudio Santa Rita

इमेज कैप्शन, यूट्यूब तुलसी गांव में बदलाव का बड़ा जरिया बन गया है

मध्य भारत के गांव तुलसी में सोशल मीडिया आर्थिक और सामाजिक क्रांति का ज़रिया बन गया है. यह दुनिया पर यूट्यूब के प्रभाव की एक झलक है.

सितंबर 2024 की एक सुबह जब तुलसी गांव के लोग अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तो एक 32 साल के यूट्यूबर जय वर्मा उनके साथ जुड़ते हैं. वो महिलाओं के एक ग्रुप को अपने वीडियो का हिस्सा बनने के लिए कहते हैं. इसके बाद वो महिलाएं मुस्कान के साथ अपनी साड़ी को ठीक करते हुए सामने आती हैं.

इसके बाद जय वर्मा एक बुज़ुर्ग महिला को कुर्सी पर बैठने के लिए कहते हैं और दूसरी महिला को उनके पैर छुने के लिए बोलते हैं. फिर वो एक और महिला को पानी देने के लिए कहते हैं. वो गांव में त्योहार मनाने के सीन को शूट करते हैं जिसे वो दुनियाभर के सामने पेश करना चाहते हैं.

ये महिलाएं इस तरह के काम से अच्छी तरह परिचित हैं और वो साथ जुड़ने में खुशी महसूस करती हैं. वर्मा इन लम्हों को कैद कर लेते हैं. इसके बाद वो महिलाएं खेतों में अपने काम पर लौट जाती हैं.

By admin