• Sun. Nov 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

यूपी उपचुनाव: 31 साल बाद इस मुस्लिम बहुल सीट पर कैसे जीती बीजेपी?

Byadmin

Nov 23, 2024


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ रामवीर सिंह

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ रामवीर सिंह

देश की राजनीति में शनिवार को दिनभर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों के चर्चा होती रही, लेकिन यूपी में सियासी हल्कों में चर्चा रहा एक सीट का जिस पर बीजेपी ने उपचुनाव में जीत हासिल की है.

बात हो रही है उत्तर प्रदेश में उस विधानसभा की सीट की जिसे 2024 के उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने आख़िरी बार साल 1993 में जीता था. ये है मुरादाबाद ज़िले की कुंदरकी विधानसभा सीट.

31 साल पहले बीजेपी ने कुंदरकी सीट को जीता था. तब बीजेपी के चंद्र विजय सिंह ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.

अब 2024 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिज़वान को करीब डेढ़ लाख के मतों के अंतर से हराया.



By admin