इमेज स्रोत, ANI
कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा है कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम से आईपीएल के मैचों को किसी दूसरे स्टेडियम में शिफ़्ट नहीं होने देंगे.
शिवकुमार ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के चुनाव में मतदान करने के बाद रविवार को एक्स पर लिखा, “आईपीएल के मैचों को चिन्नास्वामी स्टेडियम से शिफ़्ट नहीं होने दिया जाएगा.”
उन्होंने कहा, “यह बेंगलुरु और कर्नाटक की शान का सवाल है. हम सुनिश्चित करेंगे कि आईपीएल मैच यहीं हों.”
बीते साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चैंपियन बनने के बाद जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम हुई भगदड़ की घटना में 11 लोगों की मौत हुई थी. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
इसके साथ ही उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम के विकल्प के तौर पर एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने की भी बात कही.
पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने केएससीए के अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने कहा कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को दोबारा आयोजित कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर लिखा, “केएससीए अध्यक्ष के तौर पर ज़िम्मेदारी संभालते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है. चिन्नास्वामी में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वापस लाने और कर्नाटक क्रिकेट की तरक़्क़ी के लिए हर स्तर पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.”