• Wed. Nov 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

राजस्थानः रूस में एमबीबीएस स्टूडेंट अजीत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजन शव लाने की लगा रहे गुहार

Byadmin

Nov 12, 2025


रूस के उफा में अजीत चौधरी

इमेज स्रोत, MoharSinghMeena

इमेज कैप्शन, रूस के उफा में अजीत चौधरी का शव यूनिवर्सिटी से कुछ दूर नदी के पास मिला था.

अलवर ज़िले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के 22 साल के अजीत चौधरी रूस के उफा इलाक़े की बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे.

19 दिन तक लापता रहने के बाद छह नवंबर को उनका शव यूनिवर्सिटी से कुछ दूरी पर एक नदी से बरामद हुआ था.

मृतक स्टूडेंट के परिजनों का दावा है कि अजीत की मौत की सूचना उन्हें यूनिवर्सिटी के ही एक पूर्व छात्र जितेंद्र गुर्जर से मिली.

इसके बाद रूस में भारतीय दूतावास से भी फ़ोन पर उन्हें इस घटना की जानकारी दी गई. हालांकि अब तक अजीत का शव उनके परिजनों को नहीं मिला है.

By admin