• Sun. Dec 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का सबसे बड़ा हासिल क्या है? – द लेंस

Byadmin

Dec 7, 2025


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के अंत में दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान जारी किया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के अंत में दोनों देशों ने एक संयुक्त बयान जारी किया

गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जहाज़ जब नई दिल्ली में उतरा तो भले ही मौसम में दिसंबर की हल्की ठंड का असर रहा हो लेकिन भारत और रूस के संबंधों की गर्मजोशी भी हवा में लोग महसूस कर पा रहे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत किया. रेड कार्पेट पर स्वागत के साथ ही रूसी राष्ट्रपति को ‘गार्ड ऑफ़ ऑनर’ दिया गया.

इसके बाद राष्ट्रपति भवन में अगली सुबह औपचारिक भव्य स्वागत. यानी हर तरह से भारत की ओर से यह संकेत साफ़ तौर पर दिया जा रहा था कि भारत और रूस की दोस्ती ख़ास है.

यह इतिहास के पन्नों से निकली और समय की कसौटी पर परखी गई दोस्ती है.

By admin