• Thu. Feb 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

वैज्ञानिक दस साल से खोज रहे थे एक सवाल का जवाब, AI ने दो दिन में हल कर दी समस्या

Byadmin

Feb 27, 2025


माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यूके और दुनियाभर में टीबी के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि इस बीमारी पर दवाओं (एंटीबायोटिक्स) का असर कम हो रहा है.

एक ऐसी समस्या, जिसे समझने और सुलझाने में दस साल लग गए उसे एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल ने सिर्फ दो दिनों में सुलझा दिया.

इम्पीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफ़ेसर जोस आर. पेनाडेस और उनकी टीम ने कई साल इस बात को समझने में लगाए कि कुछ सुपरबग्स एंटीबायोटिक्स के ख़िलाफ़ इम्यून (प्रतिरोधी) क्यों हो जाते हैं.

उन्होंने गूगल के बनाए गए टूल ‘को साइंसिस्ट’ से अपनी रिसर्च से जुड़ा एक छोटा-सा सवाल पूछा.

गूगल के इस टूल ने महज़ 48 घंटों में उनके दिए गए सवाल का जवाब दे दिया. यही जवाब खोजने में प्रोफ़ेसर और उनकी टीम को कई साल लगे थे.

By admin