• Thu. Aug 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शादी की अगली ही रात लुटेरी दुल्हन ने बालकनी से की भागने की कोशिश, तुड़वा बैठी पैर; जानें पूरा मामला

Byadmin

Aug 6, 2025


जोधपुर में एक दुल्हन शादी के अगले दिन बालकनी से साड़ी बांधकर भागने की कोशिश में घायल हो गई। पीड़ित भरत पारीक ने नन्दकिशोर सोनी और अन्य पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी के नाम पर 1.70 लाख रुपये नकद और 1 लाख रुपये ऑनलाइन लिए गए।

जेएनएन, जोधपुर। जोधपुर में पैसे लेकर शादी करवाने के बाद दुल्हन शादी के अगले दिन रात में मौका पाकर बालकनी में साड़ी बांधकर भागने लगी। इसमें वह चूक गई और अपने पैर तुड़वा बैठी। वह भागने में सफल नहीं हो सकी। फिर उसका अस्पताल में उपचार करवाया गया।

पीड़ित ने अब नामजद लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र से जुड़ा है।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट में सारण नगर निवासी भरत पारीक ने पुलिस को बताया कि उनके पिता के परिचित नन्दकिशोर सोनी ने 27 जून को उनको फोन कर उसकी शादी बिहार के रहने वाले ब्राह्मण परिवार की बच्ची चेक करवाने की बात कही थी। तर्क यह दिया कि बिहार में उनके लायक के लड़के नहीं है, इस कारण वे राजस्थान में अपनी बच्ची की शादी करवाना चाहते हैं।

इसके बाद उन्होंने 2 लड़कियों सुमन पाण्डे व रूबी, उनके साथ उनके रिश्तेदार संदीप शर्मा व रवि से मुलाकात करवाते हुए सुमन पाण्डे के साथ शादी करवाने का ख़र्चा 3 लाख बताया। रिश्ता पसन्द आने पर प्रेमसुख ने नन्दकिशोर सोनी व उसकी पत्नी के कहने पर 1.70 लाख रुपए रोकड़ और एक लाख रुपए गूगल पे से संदीप शर्मा के खाते में डाल दिए। इसके बाद आर्य समाज की रीति रिवाज से विवाह कर लिया ।

29 जून की रात्रि को लगभग तीन बजे सुनियोजित षडयंत्र के तहत सुमन पाण्डे ने भरत को कमरे में बंद करके बाहर से से कुण्डी लगाकर बालकानी से होते हुए साड़ी की रस्सी बनाते हुए नीचे उतरने की कोशिश की। तब गिर जाने से उसके सिर और दोनों पैरो में चोटें आई और उसे भगाने आए अभियुक्तगण संदीप शर्मा व रवि वहां से भाग गए। हल्ला सुनकर सभी जाग गए और सुमन पाण्डे को पकड़ लिया और पुलिस को फोन करके बुलाया। उसका इलाज महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है।

सुमन पाण्डे पहले से शादीशुदा 

भरत ने रिपोर्ट में कहा कि सुमन पाण्डे व उसके सभी रिश्तेदार व नन्दकिशोर सोनी, उसकी व उसके पुत्र जितेन्द्र ने षडयंत्र रचते हुए हमें फंसाते हुए शादी के नाम पर हमारे रूपए ऐंठ लिए हैं। भरत के पता करने मालूम हुआ कि सुमन पाण्डे पहले से शादीशुदा है और इन सभी के आधार कार्ड नाम इत्यादि सब फर्जी हैं।

सुमन पाण्डे अब अपना व अपने पिता का नाम दूसरा बता रही है, इन सभी के आधार कार्ड फर्जी है और इनके मोबाइल नम्बर बन्द आ रहे है । इन सभी ने सुनियोजित षडयंत्र के तहत फर्जी तरीके से जाल में फंसाकर पूर्व से विवाहित होते हुए भी सुमन पाण्डे को अविवाहित बताकर शादी करवाकर रुपए हड़प किए और धोखधड़ी की है।

पुलिस ने ने औरंगाबाद रघुनाथपुरा बिहार निवासी सुमन पाण्डे पुत्री रामाघर पाण्डे, मोहब्बतपुर पईन्सा कौशाम्बी उत्तर प्रदेश निवासी संदीप शर्मा पुत्र ननकूलाल, डालमिया नगर पुर्नवासी रोहतास, बिहार निवासी रूबी देवी पत्नी अरूण कुमार गुप्त, नन्दकिशोर सोनी, मुंजासर चौराहा के आगे, शिव मन्दिर के पास, सज्जन लीला विहार, जोधपुर निवासी जितेन्द्र सोनी पुत्र नन्दकिशोर सोनी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: Baghpat Fraud Case: फर्जी चेक देकर किसान से छह लाख हड़पे, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By admin