• Tue. Dec 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सीरिया: असद के जाने से राहें हुईं आसान लेकिन अब नई मुसीबतें सामने

Byadmin

Dec 9, 2025


सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शरा की अलग-अलग तस्वीरें

एक साल पहले, जिस युद्ध को राष्ट्रपति बशर अल-असद जीता हुआ मान रहे थे, वह अचानक पूरी तरह पलट गया था.

तुर्की से सटे सीरिया के इदलिब प्रांत से एक विद्रोही ताकत उभरी और दमिश्क की ओर तेजी से बढ़ चली थी.

इसका नेतृत्व अबू मोहम्मद अल-जोलानी नाम के एक व्यक्ति के हाथ में था, और उनके साथ उसका हथियारबंद गुट. नाम था हयात तहरीर अल-शाम यानी एचटीएस.

जोलानी उनका असली नाम नहीं है, बल्कि एक उपनाम है, जो उनके परिवार की जड़ों की ओर इशारा करता है. ये जड़ें गोलान हाइट्स में हैं, जो सीरिया का दक्षिणी पहाड़ी इलाका है और जिसे 1967 में कब्जे के बाद इसराइल ने अपने में मिला लिया था. उनका असली नाम अहमद अल-शरा है.

By admin