• Thu. Nov 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

स्ट्रेस इटिंग से आपकी सेहत को कैसे नुक़सान पहुंचता है, जानिए इससे बचने के तरीके़

Byadmin

Nov 13, 2025


स्ट्रेस ईटिंग

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, तनाव हमारे शरीर को अधिक या कम भूखा महसूस करा सकता है. यहे लंबे समय तक खाने की हमारी इच्छा पर भी असर डाल सकता है.

तनाव आपकी सेहत को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. यह सिरदर्द, पेट दर्द, नींद न आने जैसी समस्याएं पैदा करता है.

साथ ही यह आपकी खाने की आदतों को भी बदल देता है.

जब हम तनाव में होते हैं तो कभी हमें चॉकलेट और पिज़्ज़ा जैसी चीज़ें खाने की इच्छा होती है. और कभी तो बिल्कुल खाने का मन नहीं करता.

लेकिन सवाल है कि आख़िर तनाव हमारे भूख पर असर क्यों डालती है. ऐसे हालात से निपटने के लिए हम क्या कर सकते हैं?

By admin