• Tue. Dec 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

’11 साल की मोहब्बत की जगह लोगों को हमारा रंग दिखा’: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की कहानी

Byadmin

Dec 9, 2025


ऋषभ राजपूत और सोनाली चौकसे

इमेज स्रोत, Rishabh and Sonali’s family

इमेज कैप्शन, ऋषभ राजपूत और सोनाली चौकसे की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था

जबलपुर की अलसाती और शांत सी दोपहर में, अपने घर के सोफ़े पर बैठे ऋषभ राजपूत और सोनाली चौकसे बार-बार उसी वीडियो को देखते हैं जिसने उनकी शादी के कुछ ही दिनों बाद उन्हें देशभर में ऑनलाइन चर्चा का विषय बना दिया.

23 नवंबर की उनकी शादी का एक 30 सेकंड का वीडियो ऋषभ की बहन ने रिकॉर्ड किया था.

दो दिन बाद यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि अनगिनत व्हाट्सऐप समूहों से लेकर मीम पेजों तक हर जगह छा गया.

वायरल हो रहे इन मैसेजेस में शादी की बधाइयां नहीं इन पर ऋषभ और सोनाली के स्किन कलर को लेकर टिप्पणियां थीं, दोनों को ट्रोल किया जा रहा था.

इधर ऋषभ और उनका परिवार इस सबसे अनजान शादी के बाद की रस्मों में व्यस्त थे.

By admin