बेंगलुरु, एएनआई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बेंगलुरु में जानवरों की हत्या और मांस की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। बीबीएमपी (Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike) आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा,”18 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बीबीएमपी के तहत जानवरों का वध और मांस की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है।”
कृष्ण जन्माष्टमी पर भी लगी थी मांस की बिक्री पर रोक
जानकारी के मुताबिक, शहर में तीन अधिकृत बूचड़खाने और करीब 3,000 लाइसेंस प्राप्त मांस की दुकानें हैं। इससे पहले नगर निकाय ने शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मांस की बिक्री और जानवरों की हत्या पर प्रतिबंध लगाने का एक परिपत्र जारी किया।
यह भी पढ़ें: Bihar News: जमुई में 37 सौ किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, ट्रक से ले जाया जा रहा था कोलकाता; तीन गिरफ्तार