• Tue. Dec 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bharat Taxi App:सरकार जल्द लॉन्च करेगी भारत टैक्सी एप, चालकों को मिलेगी निजी कंपनियों से आजादी, जानें फीचर्स – Government Will Soon Launch Bharat Taxi App Giving Drivers Freedom Private Companies

Byadmin

Dec 2, 2025


भारत सरकार अब देश के वाणिज्यिक वाहन चालकों को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वतंत्र बनाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में सरकार राइड-हेलिंग मोबिलिटी एप भारत टैक्सी की लॉन्चिंग की जानकारी दी। अमित शाह ने बताया इस एप का उद्देश्य देश के कैब व टैक्सी ड्राइवरों को निजी कंपनियों से निर्भयमुक्त कराना है। साथ ही कमीशन पर भी रोक लगानी है। 

कब से शुरू होगा?

मंत्री शाह के अनुसार, भारत टैक्सी एप दिसंबर से ही पूरे देश में शुरू होने की उम्मीद है। जो एमएससीएस अधिनियम 2002 के तहत पंजीकृत सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड की ओर से संचालित की जाएगी। यह देश का पहला ऐसा डिजिटल राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म होगा, जो सहकारी मॉडल के अंदर चलेगा। इसका लाभ सीधे चालक में वितरित किया जाएगा। 

ये भी पढ़े: Uber Robotaxi: उबर ने की ड्राइवरलेस रोबोटैक्सी की लॉन्चिंग, जानें सबसे पहले कहां से हुई शुरुआत

एप की सुविधाएं

यूजर फ्रेंडली मोबाइल बुकिंग सिस्टम, पारदर्शी किराया, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, सुरक्षित और सत्यापित ड्राइवर ऑनबोर्डिंग, बहुभाषी इंटरफेस सपोर्ट और 24/7 ग्राहक सेवा इसकी प्रमुख विशेषताएं होंगी। खास बात यह है कि इसमें जीरो-कमीशन मॉडल लागू होगा,  यानी ड्राइवर अपनी हर राइड से पूरी कमाई बिना किसी कटौती के प्राप्त करेंगे। इससे ड्राइवरों की कमाई बढ़ेगी, और यात्रियों को भी पारदर्शी और सुरक्षित सेवाएं उपलब्ध होंगी।

ये भी पढ़े: NHAI: हाईवे सफर अब होगा और सुरक्षित, राष्ट्रीय राजमार्गों पर अब मोबाइल पर मिलेंगे खतरे के लाइव अलर्ट



यात्रियों के लिए भी लाभदायक

सरकार का मानना है कि भारत टैक्सी प्लेटफॉर्म ड्राइवरों को आर्थिक सुरक्षा, गरिमा और बेहतर कमाई का अवसर देने में भूमिका निभाएगा। यात्रियों को भी सस्ती और भरोसेमंद कैब सेवाएं मिलेंगी। यह कदम डिजिटल और सहकारी दोनों क्षेत्रों के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

By admin