• Sun. Jul 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar Voter list verification: 42 लाख मतदाता अपने पतों पर नहीं मिले, चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या कहा?

Byadmin

Jul 20, 2025


पीटीआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि बिहार में लगभग 42 लाख मतदाता अपने पतों पर नहीं मिले, जबकि 7.50 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने कई स्थानों पर अपना नाम दर्ज कराया है।

राज्य की मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण में लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 95.92 प्रतिशत मतदाताओं को शामिल किया जा चुका है। इस प्रक्रिया के लिए अभी छह दिन और बाकी हैं।

प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने का किया जा रहा प्रयास: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा है कि वह अपने बूथ स्तरीय अधिकारियों और राजनीतिक दलों के एजेंटों के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगस्त में प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची से कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए।

By admin