अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया था कि एक निगरानी कमिटी बनाई जाएगी जो कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच करेगी। कमिटी को यह रिपोर्ट 4 महीने के भीतर जमा करनी होगी। वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने कुश्ती महासंघ की कार्यकारिणी समिति और वार्षिक आम बैठक भी अयोध्या में बुलाई है।
शनिवार को गोंडा के नंदिनी नगर स्टेडियम में नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गई। इसमें करीब 300 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। वैसे तो कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मौजूद थे और उन्हींने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया लेकिन वह मीडिया से दूर ही रहे। बताया गया कि वह प्रतियोगिता में बतौर अध्यक्ष नहीं बल्कि अतिथि के रूप में थे।
इसी चैंपियनशिप में मौजूद कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर भी आए थे। उन्होंने कल की बैठक के बारे में कहा था कि बहुत मुमकिन है कि बृजभूषण सिंह खुद इस बैठक में बतौर अध्यक्ष पेश न हों महज जानकारी देने के लिए उपस्थित रहें। यह भी हो सकता है कि वह मीटिंग में भी न आएं।