• Thu. Aug 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Chamoli Landslide Badrinath Highway Opened After 20 Hours, Closed Again At Jogidhara Pilgrims And Locals Stran – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Aug 6, 2025


बदरीनाथ हाईवे पर ज्योतिर्मठ से करीब एक किलोमीटर पहले जोगीधारा के पास चट्टान से भारी बोल्डर छिटककार हाईवे पर आ गए। जिससे हाईवे बाधित हो गया है। जिस वक्त बोल्डर हाईवे पर आए, उस वक्त बारिश भी नहीं थी। हाईवे के दोनों ओर करीब 500 तीर्थयात्री और स्थानीय लोग फंसे हुए हैं। जो हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। 

वहीं, हाईवे करीब 20 घंटे बाद दिन में ही खुला था। तब वाहनों की आवाजाही सुचारु हो गई थी।हाईवे खुलने पर यात्रा पड़ावों पर रोके गए लगभग 950 तीर्थ यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया था।

भनेरपाणी, पागलनाला और कंचनगंगा में भारी मात्रा में मलबा आने से हाईवे मंगलवार को अपराह्न तीन बजे बाधित हो गया था। तेज बारिश के कारण हाईवे खोलने का काम धीमा रहा। बुधवार को बारिश के बीच एनएचआईडीसीएल और बीआरओ की ओर से हाईवे खोलने का काम शुरू किया गया और पूर्वाह्न करीब 11 बजे हाईवे सुचारु हो सका। भनेरपाणी में हाईवे का करीब 30 मीटर हिस्सा बेहद खस्ताहालत है।

यहां फिलहाल हाईवे पर आवाजाही सुचारु की गई है। बारिश होने पर फिर से हाईवे बंद होने का खतरा बना है। चमोली के उपजिलाधिकारी आरके पांडेय ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे सुचारु कर दिया गया है। पीपलकोटी और बदरीनाथ क्षेत्र में रोके गए तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य को भेज दिया गया है।

उत्तरकाशी आपदा: गंगोत्री हाईवे का 100 मीटर से ज्यादा हिस्सा धंसा, पैदल भी आगे नहीं जा पाए डीएम-एसपी

By admin