{“_id”:”687c96353e14f231c40d6bbe”,”slug”:”chandra-barot-dies-at-86-farhan-akhtar-pays-tribute-to-og-don-director-2025-07-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chandra Barot: ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का निधन, 86 की उम्र में ली आखिरी सांस; फरहान ने दी श्रद्धांजलि”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
चंद्र बरोट, अमिताभ बच्चन – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वेटरन फिल्म निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। चंद्र बरोट मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। चंद्र को 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन’ का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है।