• Tue. Dec 3rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Chinmoy Krishna Das News,बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु के समर्थकों पर पुलिस की बर्बरता, दागे ग्रेनेड, किया लाठीचार्ज, कई घायल – grenade attack and batons charged on supporters of hindu leader chinmoy krishna das in bangladesh

Byadmin

Nov 26, 2024


ढाका: बांग्लादेश में इस्कॉन के महंत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बार माहौल गरमाया हुआ है। उनकी रिहाई को लेकर हजारों की संख्या में हिंदुओं ने राजधानी ढाका समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए हैं। वहीं, बांग्लादेश में पुलिस के सामने कट्टरपंथियों की भीड़ ने चिन्मय कृष्ण दास के समर्थकों पर हमले किए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में हिंदू घायल हुए हैं। बची-खुची कसर बांग्लादेश की पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने पूरा कर दिया है। बांग्लादेशी सुरक्षा बलों ने महंत चिन्मय प्रभु के भक्तों और अनुयायियों को तितर-बितर करने के लिए साउंड ग्रेनेड दागे और लाठीचार्ज किया।

चिन्मय प्रभु पर राजद्रोह का आरोप

महंत चिन्मय कृष्ण दास को ढाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद चटगांव मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। यहां बड़ी संख्या में चिन्मय प्रभु के समर्थक अपने नेता की रिहाई की मांग को लेकर एकत्र हुए थे। पुलिस का दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने अदालत में कई मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ भी की। इससे पहले, मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट काजी शरीफुल इस्लाम ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के फर्जी आरोप में राजद्रोह के मामले में जेल भेज दिया।

पुलिस ने समर्थकों पर ग्रेनेड दागे

अदालत के आदेश के तुरंत बाद दोपहर 12:00 बजे उनके अनुयायियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे चिन्मय कृष्ण दास को ले जा रही जेल वैन की आवाजाही बाधित हो गई। बाद में, पुलिस और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के सदस्यों ने वैन का रास्ता खाली करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर साउंड ग्रेनेड दागे और लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारी चिन्मय कृष्ण की रिहाई की मांग करते हुए नारे लगा रहे थे। वैन आखिरकार दोपहर करीब 3:00 बजे कोर्ट परिसर से बाहर निकल पाई।

चिन्मय प्रभु की अनुयायियों से शांति की अपील

हालांकि, चिन्मय कृष्ण ने जेल वैन के अंदर से अपने अनुयायियों से शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “हम राज्य और सरकार के खिलाफ नहीं हैं। हम, सनातनियों, राज्य का हिस्सा हैं…. हम राज्य को अस्थिर करने और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को नष्ट करने के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। हम अपनी भावनाओं को नियंत्रित करके और उन्हें ताकत में बदलकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।”

चिन्मय प्रभु का विरोध जारी रखने का ऐलान

विरोध जारी रखने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी आठ सूत्री मांगें बुनियादी मुद्दे हैं। यह कोई अनुचित मांग नहीं है। जब तक यह पूरी नहीं हो जाती, तब तक विरोध जारी रखें। लेकिन कृपया स्थिरता और सद्भाव सुनिश्चित करें। यही मेरी अपेक्षा है।”

By admin