• Mon. Sep 9th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Clean Air Survey 2024 Result,स्वच्छ वायु सर्वेक्षण: यूपी के शहरों में आगरा और फिरोजाबाद की हवा सबसे साफ, टॉप फाइव में तीन श्रेणियों में चार शहर – clean air survey 2024 result issued up cities agra and firozabad cleanest air in country here detail

Byadmin

Sep 4, 2024


लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। यूपी के चार शहरों ने इस लिस्ट में जगह बनाई है। आबादी के मुताबिक शहरों को वर्गीकृत किया गया था। तीन श्रेणियों में चार शहरों ने टॉप फाइव में जगह सुनिश्चित की है। पुरस्कारों की घोषणा सात सितंबर को जयपुर में होगी। यह वार्षिक सर्वेक्षण राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के तहत किया गया। इस सर्वे में शहरों में वायु गुणवत्ता के लिए किए गए सुधारात्मक उपायों का मूल्यांकन किया जाता है। श्रेणी एक में दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर थे। इनमें आगरा को तीसरा स्थान मिला है। श्रेणी दो में वे शहर थे, जिनकी आबादी तीन से 10 लाख के बीच थी। इस श्रेणी में फिरोजाबाद को पहला और झांसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। तीन लाख से कम आबादी वाले शहर तीसरी श्रेणी में शामिल थे। इनमें रायबरेली को पहला स्थान मिला है।

सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि

योगी सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि में यूपी के कई शहरों ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण (एसवीएस) 2024 में शीर्ष स्थान हासिल किया है।वायु गुणवत्ता सुधार उपायों का मूल्यांकन करने के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित एक वार्षिक सर्वेक्षण कराया गया है। यह सर्वे राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत आयोजित कराया जाता है।

आगरा को तीसरा स्थान

10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों (श्रेणी 1) में आगरा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। ताजमहल के लिए मशहूर आगरा ने जो सफलता हासिल की है, उसका श्रेय प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए किए गए कार्यक्रमों को दिया जा सकता है। नियमित वृक्षारोपण अभियान, प्रदूषण मानदंडों का उल्लंघन करने वाले मोटर वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और स्थानीय नागरिक निकाय की ओर से की गई अन्य पहलों ने शहर की रैंकिंग में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

By admin