मंगलवार को आईआईसी-ब्रुगल सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत व यूरोपीय संघ के बीच करीबी रिश्तों की जरूरत जितनी आज है उतनी कभी नहीं थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच तनाव बढ़ने के संकेतों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का ये बयान काफी मायने रखता है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच तनाव बढ़ने के संकेतों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि मौजूदा वैश्विक अस्थिरता के दौर में भारत और यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी स्थिरता लाने वाली साबित हो सकती है।
ईयू के साथ साझेदारी का जिक्र
उन्होंने कहा कि दोनों के एक समान हित है और समान मूल्य हैं। हम राजनीतिक तौर पर लोकतांत्रिक देश हैं, बहुलवादी समाज हैं और बाजार आधारित अर्थव्यवस्था हैं।
Pleased to address the opening ceremony of the 2nd IIC-Bruegel Annual Seminar today in Delhi.
Highlighted that in a world that promises to be so volatile and uncertain, a stronger 🇮🇳 🇪🇺 relationship can be an important stabilizing factor.
Confident that the discussions under… https://t.co/pmcAPucOX5 pic.twitter.com/k8vh9nB39Q
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 4, 2025
पाकिस्तान पर बोला हमला
- जयशंकर ने किसी भी देश का नाम तो नहीं लिया, लेकिन आतंकवाद को फैलाने, अंतरराष्ट्रीय कानूनों का आदर नहीं करने और लोकतंत्र व सैन्य सत्ता पर अलग-अलग मानक अपनाने पर कुछ देशों पर साफ-साफ निशाना लगाया।
- जयशंकर ने कहा कि, ‘आज बताया जा रहा है कि वैश्विक ढांचा चरमरा रहा है। लेकिन रिकॉर्ड बताता है कि इस सिद्धांत का अपने-अपने हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है। भारत के कुछ हिस्सों पर आज भी आक्रमण होता है।’
आतंकवाद पर दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि ‘इसी तरह से अपनी सुविधा के मुताबिक आतंकवाद से आंख फेर लिया जाता है। हमने अपने भौगोलिक हिस्से में देखा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हो रहा है। भारत के पश्चिमी व पूर्वी सीमा पर लोकतंत्र व सैन्य सत्ता को लेकर अलग-अलग मानक अपनाये जाते हैं।
यह भी पढ़ें: टैरिफ पर अमेरिका और यूरोपीय संघ आमने-सामने, अब डोनाल्ड ट्रंप को दी खुली धमकी; टेंशन में क्यों दुनिया?
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप