• Fri. Feb 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘EU के साथ हमारे करीबी रिश्ते…’ डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बीच जयशंकर का बड़ा बयान; पाकिस्तान को भी धोया

Byadmin

Feb 4, 2025


मंगलवार को आईआईसी-ब्रुगल सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत व यूरोपीय संघ के बीच करीबी रिश्तों की जरूरत जितनी आज है उतनी कभी नहीं थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच तनाव बढ़ने के संकेतों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का ये बयान काफी मायने रखता है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच तनाव बढ़ने के संकेतों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि मौजूदा वैश्विक अस्थिरता के दौर में भारत और यूरोपीय संघ की रणनीतिक साझेदारी स्थिरता लाने वाली साबित हो सकती है।

मंगलवार को यहां आईआईसी-ब्रुगल सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत व यूरोपीय संघ के बीच करीबी रिश्तों की जरूरत जितनी आज है, उतनी कभी नहीं थी।

ईयू के साथ साझेदारी का जिक्र

उन्होंने कहा कि दोनों के एक समान हित है और समान मूल्य हैं। हम राजनीतिक तौर पर लोकतांत्रिक देश हैं, बहुलवादी समाज हैं और बाजार आधारित अर्थव्यवस्था हैं।

विदेश मंत्री ने कहा, ‘अभी दुनिया के और अस्थिर व परिवर्तनशील होने की संभावना है, ऐसे में भारत व ईयू की साझेदारी इसमें स्थिरता ला सकती है।’

पाकिस्तान पर बोला हमला

  • जयशंकर ने किसी भी देश का नाम तो नहीं लिया, लेकिन आतंकवाद को फैलाने, अंतरराष्ट्रीय कानूनों का आदर नहीं करने और लोकतंत्र व सैन्य सत्ता पर अलग-अलग मानक अपनाने पर कुछ देशों पर साफ-साफ निशाना लगाया।
  • जयशंकर ने कहा कि, ‘आज बताया जा रहा है कि वैश्विक ढांचा चरमरा रहा है। लेकिन रिकॉर्ड बताता है कि इस सिद्धांत का अपने-अपने हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है। भारत के कुछ हिस्सों पर आज भी आक्रमण होता है।’

आतंकवाद पर दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि ‘इसी तरह से अपनी सुविधा के मुताबिक आतंकवाद से आंख फेर लिया जाता है। हमने अपने भौगोलिक हिस्से में देखा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हो रहा है। भारत के पश्चिमी व पूर्वी सीमा पर लोकतंत्र व सैन्य सत्ता को लेकर अलग-अलग मानक अपनाये जाते हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि लेकिन अब ऐसा नहीं होता कि दूसरे इस एजेंडा को सेट करें और दूसरे देश उसे स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि आज हम बहुध्रुवीय व्यवस्था और पुर्नसंतुलन के दौर में प्रवेश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टैरिफ पर अमेरिका और यूरोपीय संघ आमने-सामने, अब डोनाल्ड ट्रंप को दी खुली धमकी; टेंशन में क्यों दुनिया?

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप



By admin