{“_id”:”6823982be6180e0b3205e57c”,”slug”:”final-destination-bloodlines-review-in-hindi-by-pankaj-shukla-adam-stein-zach-lipovsky-kaitlyn-santa-tony-todd-2025-05-14″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Final Destination Bloodlines Review: ‘मौत’ की कहानी वाली फ्रेंचाइजी ने पाया नया जीवनदान, कलेजा मुंह को आ जाएगा”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}

फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स
कलाकार
कैटलिन सांटा जुआना
,
टिओ ब्रियोन्स
,
रिचर्ड हारमन
,
ओवेन पैट्रिक जॉयनर
,
रया किहलस्टेट
,
एना रोल
,
ब्रेक बैसिंजर
और
टोनी टॉड
लेखक
गाय बुसिक
,
लोरी इवान्स टेलर
और
जॉन वाट्स
निर्देशक
एडम स्टीन
और
जैक लिपोव्स्की
निर्माता
क्रेग पेरी
,
शीला हनाहन टेलर
,
जॉन वाट्स
,
डियेन मैकगुनिगल
और
टोबी एमेरिच
बैनर्स:
न्यूलाइन सिनेमा, वार्नर ब्रदर्स
रिलीज डेट:
15 मई 2025
‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फिल्म सीरीज को शुरू हुए 25 साल हो चुके हैं। इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म साल 2011 में आई और तभी से इसके प्रशंसक इसकी अगली कड़ी को लेकर अलग अलग कहानियां सोचते रहे हैं। बीते 14 साल में सीरीज की छठी कड़ी के लिए कई कहानियों के शुरू होने और फिर बदल जाने के किस्से भी सामने आए लेकिन अब सब शीशे की तरह साफ हो चुका है, इस फ्रेचाइजी की लेटेस्ट फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ में। ब्लडलाइन्स का मतलब तो आप समझते ही होंगे। हिंदी में समझना चाहें तो इसे वंश वृक्ष के संदर्भ से जोड़ सकते हैं। इस फ्रेंचाइजी को समझने वाले ये तो जानते ही हैं कि इन फिल्मों में हीरो कहें या विलेन, कहानी की मुख्य नायक मौत ही होती है। हॉलीवुड में मौत पुल्लिंग है, लेकिन यहां भी तांडव उसका वैसा ही है।