फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। गांव मोहना के पास फ्लाईओवर निर्माण स्थल पर शटरिंग का काम करते समय दो मजदूर करीब 70 फीट ऊंचे पिलर से नीचे गिर गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान अमृतसर, पंजाब के गांव रामा बाबा वकाला निवासी 30 वर्षीय प्रिंस उर्फ प्रिंसिपल के रूप में हुई है। वहीं, घायल मजदूर ओंकार भी अमृतसर का ही रहने वाला है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
टूटा प्लैटफॉर्म, गिर पड़े मजदूर
जानकारी के अनुसार, फ्लाईओवर का निर्माण एफको कंपनी द्वारा किया जा रहा है। शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे मजदूर प्रिंस और ओंकार शटरिंग के लिए पिलर पर कार्य कर रहे थे। तभी जिस प्लैटफॉर्म पर वे खड़े थे, वह अचानक टूट गया, जिससे दोनों मजदूर नीचे गिर पड़े। घायल अवस्था में दोनों को तुरंत सेक्टर-8 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। ओंकार की हालत गंभीर बनी हुई है और उसके दोनों हाथों में मल्टीपल फ्रैक्चर हैं।
सुरक्षा के नाम पर खानापूरी?
छांयसा थाना प्रभारी रणधीर सिंह के मुताबिक, जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां सुरक्षा जाल (सेफ्टी नेट) मौजूद होना चाहिए था, लेकिन उसे लगाया नहीं गया था। प्रारंभिक जांच में लापरवाही की बात सामने आई है। हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। परिजनों के बयान और शिकायत के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
31 किमी लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का हिस्सा है निर्माणस्थल
बता दें कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक 31 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। इसका प्रारंभिक बिंदु सेक्टर-65 (एनआईटी विधानसभा क्षेत्र) है, जो गांव मोहना के पास केजीपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे को पार करता है। इसी हिस्से में इंटरचेंज और फ्लाईओवर का निर्माण जारी है, जहां यह हादसा हुआ।