• Thu. Feb 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Hanuman Garhi Darshan News,हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए लाइन में बेहोश होकर गिरे श्रद्धालु की मौत, झांसी से आया था जोड़ा – man died after falling unconscious in the queue for hanuman garhi darshan news

Byadmin

Feb 27, 2025


अभिनव सिंह, अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमान गढ़ी दर्शन के लिए लगे लाइन में गिरकर श्रद्धालु की मौत हो गई है। झांसी से अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे थे। सुरक्षाबलों ने दिया प्राथमिक उपचार दिया फिर भी जान नहीं बच सकी है।

प्रत्यक्षदर्शी राम प्रसाद ने बताया कि मुरलीधर झांसी के दमेले चौक के रहने वाले जिनकी उम्र 75 वर्ष थी,अपने परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आये थे। दोपहर में करीब ढाई बजे हनुमानगढ़ी के सामने दर्शन के लिए लाइन में लगे थे तभी अचानक उन्हें पसीना आने लगा। वे बेहोश होकर गिर पड़े, उनके साथ पत्नी भी थी। उन्होंने सिर गोद में रहकर पानी के छींटे मारे लेकिन उन्हें होश नहीं आया, जिससे वो जोर-जोर से चीखने लगी।

राम प्रसाद ने बताया कि जब झांसी के रहने वाले मुरलीधर बेहोश होकर गिरे तो अफरा तफ़री मच गई। जिसको देखते हुए वहां खड़े सुरक्षा कर्मियों ने उनको उठा कर बगल ही जमीन पर लेटा कर उनके सीने को दबाने लगे। पानी के छीटें भी मारे लेकिन तब भी होश नहीं आया। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों द्वारा एम्बुलेंस बुलाया गया और हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है।

इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि हमारे सुरक्षाकर्मियों ने अथक प्रयास किया,शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्मार्टम होने के बाद शव को सुपुर्द किया जाएगा।

By admin