• Tue. Dec 3rd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Haryana Property Rate,हरियाणा के फरीदाबाद में प्रॉपर्टी खरीदना होगा महंगा, 1 दिसंबर से बढ़ जाएंगे सर्कल रेट – buying property in faridabad of haryana will be expensive circle rates will increase from 1st december

Byadmin

Nov 26, 2024


फरीदाबाद: आगामी 1 दिसंबर से फरीदाबाद जिले में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना 15 से 20 फीसदी तक महंगा हो जाएगा। हरियाणा सरकार ने बढ़े सर्कल रेट को मंजूरी दे दी है। इसका लेटर डीसी के पास पहुंच चुका है। डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर की तरफ से बढ़े सर्कल रेट को लागू करने को लेकर तैयारी की जा रही है। डीसी के अंतिम साइन के बाद इसे लोगों के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। बढ़े सर्कल रेट में शहर के पॉश सेक्टरों के अलावा कॉलोनियों में भी रिहायशी और कमर्शल प्रॉपर्टी 15 से 20 फीसदी तक महंगी हो जाएगी। सूत्रों की मानें तो दिल्ली के नजदीक होने की वजह से कुछ जगहों पर सर्कल रेट में 30 फीसदी तक भी बढ़ोतरी हो सकती है।पहले से कम महंगी हुई प्रॉपर्टी
बता दें कि दिसंबर 2023 में सर्कल रेट बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसमें रिहायशी से लेकर कमर्शल जमीन की कीमत में 50 से 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था। इस पर जिला प्रशासन ने जब लोगों से आपत्ति व सुझाव मांगे तो लोगों ने इसका विरोध किया और सर्कल रेट कम करने का प्रस्ताव दिया। जिसके बाद जनवरी 2024 में सर्कल रेट लागू नहीं हो सके।

लोगों से मांगे गए सुझाव
इसके बाद फिर से सर्वे के बाद सर्कल रेट का प्रस्ताव तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, जिसमें प्लॉट और मकान खरीदना महंगा तो हुआ है लेकिन केवल 10 से 20 फीसदी तक। इसे लेकर लोगों से आपत्ति और सुझाव मांग कर पूरा मसौदा सरकार के पास भेज दिया गया लेकिन बीच में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के कारण इसे पास नहीं किया गया। अब हरियाणा सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है। नए सर्कल रेट 1 दिसंबर से मार्च 2025 तक लागू रहेंगे।

कुछ महत्वपूर्ण जगहों के प्रस्तावित सर्कल रेट

गांव और एरिया पुराना कलेक्टर रेट (प्रति गज) प्रस्तावित कलेक्टर रेट (प्रति गज) बढ़ोतरी (फीसदी
अशोका एन्क्लेव व्यवसायिक 61000 70150 15
डीएलएफ आवासीय 18000 21600 20
ग्रेटर फरीदाबाद आवासीय 40000 46000 15
सेक्टर 14 व्यावसायिक 26000 28600 10
सेक्टर 29 आवासीय 32000 38400 20
लेकवुड सिटी 500 गज तक 40000 44000 10
बड़खल इंडस्ट्रियल 24000 28800 20
एनआईटी 5 नंबर आवासीय 35000 38500 10
सेक्टर-12 व्यावसायिक 90000 103500 15

इन इलाकों में 10 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी के आसारव्यावसायिक प्लॉट में सेक्टर 14, 17, 18, 19 में 10 से 15 से 20 फीसदी कलेक्टर रेट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। ग्रेटर फरीदाबाद में भी व्यावसायिक प्लॉट पर 15 से 20 फीसदी तक कलेक्टर रेट बढ़ने की संभावना है। बड़खल तहसील की बात करें तो यहां भी 10 से 20 फीसदी तक रेट बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। जिसमें अजरौंदा गांव, अनंगपुर, अनखीर, खेड़ी गुजरान, गाजीपुर, डबुआ, दौतलाबाद, पाली आदि शामिल हैं।

By admin