02:59 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: अभिषेक का पचासा
अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 50 रन से भी कम के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन अभिषेक ने हर्षित के साथ मिलकर पारी को संभाला।
02:50 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: हर्षित-अभिषेक के बीच साझेदारी
आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा के बीच साझेदारी पनप रही है। दोनों बल्लेबाजों के बीच एब तक 25+ रनों की साझेदारी हो चुकी है जिससे टीम का स्कोर 70 के पार पहुंच गया है।
02:33 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: आधी टीम पवेलियन लौटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है और आधी टीम पवेलियन लौट गई है। अक्षर पटेल रन आउट हो गए हैं और भारत ने 49 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए हैं। अक्षर सात रन बनाकर आउट हुए।
02:18 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: खाता भी नहीं खोल सके तिलक
भारतीय टीम की शुरुआत दूसरे टी20 मैच में काफी खराब रही है और तिलक वर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं। भारत ने महज 32 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं।
02:15 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: सूर्यकुमार पवेलियन लौटे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की पारी लड़खड़ा गई है। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
02:09 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: सैमसन पवेलियन लौटे
भारत को 23 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। संजू सैमसन इस मैच में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन प्रभावित नहीं कर सके और एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब क्रीज पर अभिषेक शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।
02:01 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: भारत को लगा पहला झटका
भारत को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा है। गिल 10 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हो गए हैं।
01:48 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: भारत की पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की पारी शुरू हो गई है। क्रीज पर अभिषेक के साथ शुभमन गिल मौजूद हैं। पहली ही गेंद पर गिल को उस वक्त जीवनदान मिला जब जोश हेजलवुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू अपील की गई और अंपायर ने उन्हें आउट दिया। गिल ने बिना देरी किए डीआरएस लेने का फैसला किया और रिव्यू में दिखा कि गेंद स्टंप्स से काफी ऊपर है। इस तरह गिल पहली ही गेंद पर आउट होने से बचे।
01:30 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के खिलाड़ी इस मैच में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी बेन ऑस्टिन की गेंद लगने से मौत हो गई थी जिस कारण दोनों टीमों ने उनके सम्मान में काली पट्टी बांधकर उतरने का फैसला लिया है। मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के सदस्यों ने ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दी।
The Australian and Indian teams are wearing black armbands to pay tribute to aspiring cricketer Ben Austin, who tragically passed away after being struck by a ball in the nets. pic.twitter.com/YoK3ErgMf4
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
01:19 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड।