इंडिया वर्सेस बांग्लादेश, कानपुर टेस्ट
IND vs BAN Live Score 2nd Test Day 4- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। खराब मौसम, बारिश और खेलने लायक आउट फील्डर ना होने के चलते दो दिन बर्बाद होने के बाद चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। चौथे दिन भारत को चौथी सफलता जसप्रीत बुमराह ने मुश्फिकुर रहीम को बोल्ड करके दिलाई। इससे पहले आकाशदीप दो तो अश्विन एक विकेट चटका चुके हैं। भारत की नजरें बचे दो दिनों में कोई चमत्कार कर मैच रिजल्ट निकालने पर होगी। मैच के पहले दिन मात्र 35 ओवर ही डले थे। वहीं दूसरा और तीसरा दिन बारिश वह खराब आउट फील्ड के चलते नहीं खेला गया था।
BAN 112/4
IND vs BAN Live Score 2nd Test Day 4- चार में से तीन ओवर मेडन
IND vs BAN Live Score 2nd Test Day 4- कानपुर टेस्ट के चौथे दिन अभी तक चार ओवर का खेल हुआ है जिसमें तीन मेडन ओवर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने दो ओवर में कोई भी रन नहीं दिया है, वहीं आकाशदीप ने एक मेडन डाला है। मोमिनुल हक के साथ मश्फिकुर रहीम क्रीज पर मौजूद हैं।
IND vs BAN Live Score- चौथे दिन का खेल हुआ शुरू
IND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। बुमराह और आकाशदीप के साथ रोहित शर्मा गए हैं। भारत की नजरें अटैकिंग शुरुआत पर होगी। रोहित शर्मा किसी भी तरह इस मैच का रिजल्ट निकालना चाहेंगे।
IND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट के चौथे दिन कैसी रहेगी पिच
IND vs BAN Live Score- मुरली कार्तिक और अतहर अली खान ने कहा, “अभी तक की सबसे चमकदार सुबह है। सतह पर अभी भी कवर है और कुछ नमी है। आउटफील्ड में अभी भी कुछ नरम जगहें हैं। जैसे ही सूरज की रोशनी सतह पर पड़ेगी, यह और भी शुष्क हो जाएगी। यह अभी भी बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी पिच है। पहले घंटे में गेंदबाजों के लिए कुछ होगा और अगर बल्लेबाज इससे बच सकते हैं तो वे इसका फायदा उठा सकते हैं।”
India vs Bangladesh Live Score- रोहित शर्मा की नजरें मैच रिजल्ट पर
India vs Bangladesh Live Score- रोहित शर्मा की नजरें किसी भी तरह मैच का नतीजा निकालने पर रहेगी। अगर भारत यह टेस्ट जीतेगा तो उनको डब्ल्यूटीस पॉइंट्स टेबल में 12 अंक मिलेंगे, वहीं ड्रॉ होने पर 4 अंक से संतुष्ट होना पड़ेगा।
IND vs BAN Live Score 2nd Test Day 4- कानपुर का मौसम साफ
IND vs BAN Live Score 2nd Test Day 4- कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आईं हैं जिसमें मौसम एकदम साफ दिखाई दे रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मैदान मैच खेलने लायक है या नहीं। अगर मैदान गीला नहीं है तो मुकाबला तय समय पर शुरू होगा। फिलहाल बीसीसीआई का इस पर कोई अपडेट नहीं आया है।
IND vs BAN Live Score 2nd Test Day 4- मैच का नतीजा निकल पाना मुश्किल
IND vs BAN Live Score 2nd Test Day 4- कानपुर टेस्ट का नतीजा निकल पाना अब मुश्किल नजर आ रहा है। बांग्लादेश ने पहली पारी में अभी तक 3 विकेट खोए हैं, वहीं इस मैच में तीन और पारियां खेली जानी है। दो दिन में मुकाबले का नतीजा निकल पाना काफी मुश्किल है।
IND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट में अभी तक डले 35 ओवर
IND vs BAN Live Score- कानपुर टेस्ट में दो दिन का समय बचा है, मगर अभी तक सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हुआ है। पहले दिन बारिश के कारण खेल देरी से शुरू हुआ वहीं दिन का अंत खराब रोशनी के चलते समय से काफी पहले करना पड़ा। इसके बाद दो दिन बारिश और खराब आउट फील्ड के चलते मैच नहीं हो पाया।
India vs Bangladesh Live Score- भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग XI
India vs Bangladesh Live Score- भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
IND vs BAN Live Score 2nd Test Day 4- पिछले दो दिन नहीं डली एक भी गेंद
IND vs BAN Live Score 2nd Test Day 4- कानपुर टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं डली। दूसरे दिन बारिश ने कहर बरपाया तो तीसरे दिन मैदान गीला होने की वजह से मैच नहीं हो सका। उम्मीद है कि आज मैदान की कंडीशन खेलने लायक होगी।
IND vs BAN Live Score- कानपुर में आज बारिश होने के 3 प्रतिशत चांसेस
IND vs BAN Live Score- रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर में आज बारिश होने के मात्र तीन प्रतिशत चांसेस है। अगर मैदान सूख गया है और उसकी कंडीशन खेलने लायक है फैंस का मनोरंजन पूरे दिन बिना किसी रुकावट के हो सकता है।
IND vs BAN Live Score- चौथे दिन खिलेगी धूप
IND vs BAN Live Score- कानपुर में आज यानी 30 सितंबर को सुबह 7 बजे से ही धूप खिलने की संभावनाएं जताई जा रही है, इसे देखते हुए उम्मीद है कि मैच तय समय पर सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हो जाएगा।